भूना : दहमान में जलभराव से 150 परिवारों की बदहाल स्थिति, ग्रामीणों की चेतावनी- दो दिन में समाधान नहीं हुआ तो करेंगे आंदोलन

ग्रामीणों का आरोप है कि डीसी से लेकर ग्राम सचिव तक घरों में घुसा पानी को निकालने के लिए गुहार लगा चुके हैं। मगर आश्वासन के सिवाय धरातल पर कुछ भी नहीं हुआ। डेढ़ सौ घरों के सैकड़ों लोग दूषित पानी की मार को झेल रहे हैं।;

Update: 2022-10-04 13:06 GMT

हरिभूमि न्यूज. भूना

फतेहाबाद जिले केगांव दहमान में मंगलवार को भी जलभराव की समस्या के समाधान को लेकर प्रशासनिक स्तर पर कोई पुख्ता प्रबंध नहीं किए गए। सिंचाई विभाग के अधिकारियों की उदासीनता के चलते पानी निकालने की कार्रवाई शुरू नहीं हो पाई है। ग्रामीणों का आरोप है कि पूरे दिन सिंचाई विभाग के अधिकारी सिवानी माइनर में तीन किलोमीटर लंबी पाइपलाइन के द्वारा घरों में घुसे पानी को निकालने की योजना बनाई थी। मगर देर शाम तक इधर उधर भाग दौड़ करने के बावजूद जलभराव से ग्रामीणों को राहत प्रदान करने की दिशा में कोई काम नहीं हुआ,जिसको लेकर ग्रामीणों में रोष है। जलभराव की समस्या को लेकर कांग्रेसी नेत्री कृष्णा पूनिया ने भी गांव दहमान का दौरा करके हालातों का जायजा लिया।


दहमान निवासी आत्माराम, विजेंद्र सिंह दहिया, देवा सिंह, रघुवीर सिंह, दरिया सिंह, बलवान सिंह, बलवंत सिंह दहिया व राजकुमार आदि ने बताया कि पिछले दस दिनों से वार्ड नंबर 1 व 2 के डेढ़ सौ परिवार बदहाल स्थिति में है। घरों में पानी घुसा हुआ है और मच्छरों की भरमार हो गई है। उन्होंने कहा कि भूना में हालात बाढ़ जैसे बने हुए थे,इसलिए दहमानवासी अपनी विकट परिस्थितियां सहन करके भी चुप रहे। लेकिन अब भूना का हालात सामान्य हो चुके हैं और प्रशासनिक अधिकारी भी चैन से बैठे हुए हैं। इसलिए ग्रामीणों ने अब दहमान की प्रशासनिक अधिकारियों को मौके पर जाकर सुध लेने के लिए गुहार लगा रहे हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि डीसी से लेकर ग्राम सचिव तक घरों में घुसा पानी को निकालने के लिए गुहार लगा चुके हैं। मगर आश्वासन के सिवाय धरातल पर कुछ भी नहीं हुआ। डेढ़ सौ घरों के सैकड़ों लोग दूषित पानी की मार को झेल रहे हैं। ग्रामीणों ने बताया कि सोमवार को सिंचाई विभाग के अधिकारियों ने जलभराव से राहत देने के लिए भरोसा दिया था। मगर पूरा दिन योजना बनाने में ही बिता दिया।


ग्रामीणों का एक प्रतिनिधिमंडल एडीसी अजय कुमार चोपड़ा से मिला। एडीसी ने सिंचाई व पब्लिक हेल्थ तथा पंचायत विभाग के अधिकारियों से दहमान में जलभराव की समस्या समाधान के लिए बातचीत की। एडीसी ने सिंचाई विभाग को तत्काल प्रभाव से दहमान में जल संकट से लोगों को राहत देने के आदेश दिए हैं। जबकि ग्रामीणों ने एडीसी को बताया कि गांव में एक भी पंपसेंट या पाइप बिछाने का काम नहीं हुआ है। अधिकारियों ने मात्र बिजली का कनेक्शन कराया है। ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि अगर 2 दिन के अंदर पानी निकासी का समाधान नहीं हुआ तो लोगों को आंदोलन करने पर मजबूर होना पड़ेगा। 

जलभराव से जल्द मिलेगी राहत : एडीसी

अतिरिक्त उपायुक्त अजय कुमार चोपड़ा ने बताया कि गांव दहमान के लोग उनसे मिले है। गांव की सड़कों व घरों में जलभराव से निपटने के लिए सिंचाई विभाग व संबंधित विभागों के अधिकारीगण बुधवार को समस्या का समाधान करेंगे। गांव में जलभराव से लोग बड़ी परेशानी झेल रहे है और हम लगातार उनके संपर्क में हैं।


 जलभराव की समस्या को लेकर एडीसी अजय कुमार चोपड़ा से बात करते हुए गांव दहमान के लोग। 

Tags:    

Similar News