Weather Update : हरियाणा और दिल्ली में फिर बढ़ी गर्मी, इन राज्याें में बारिश का अलर्ट जारी, जानिए मौसम का हाल
आज बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र विकसित हो चुका है और कल तक वह लो प्रेशर एरिया डिप्रेशन लो प्रेशर एरिया में तब्दील हो जाएगा और फिर उत्तर पश्चिम की ओर जाने की संभावना है, जिस कारण कई राज्यों में भारी बारिश हो सकती है।;
Mausam Ki Jankari
आज सोमवार को हरियाणा और एनसीआर दिल्ली में अधिकतर स्थानों पर मौसम साफ और शुष्क बना रहा। जिस कारण सम्पूर्ण इलाके में तापमान में हल्की बढ़ोतरी दर्ज हुई है और एक बार फिर उमस और पसीने वाली गर्मी ने आगाज कर दिया है। राजकीय महाविद्यालय नारनौल के पर्यावरण क्लब के नोडल अधिकारी डाक्टर चंद्रमोहन ने बताया कि वर्तमान में हरियाणा और एनसीआर दिल्ली से मानसून टर्फ रेखा दक्षिणी हो गई है जिस कारण सम्पूर्ण इलाके में मानसून गतिविधियां नदारद हैं। साथ ही यहां मौजूद समय में कोई भी मौसम प्रणाली सक्रिय नहीं है जिसकी वजह से बारिश की गतिविधियां नहीं देखने को मिल रही। जबकि लगातार नमी वाली हवाओं की आवाजाही बनी हुई है और वातावरण में प्रचुर मात्रा में नमी मौजूद होने के साथ ही तापमान में बढ़ोतरी होने से उमस और पसीने वाली गर्मी बढ़ने लगी है। दोपहर बाद आंशिक बादलवाही देखने को मिल रही है और एक दो स्थानों पर ही छुटपुट हल्की बूंदाबांदी हो रही है।
वर्तमान में बंगाल की खाड़ी के पश्चिम क्षेत्र में एक अति कम दबाव का क्षेत्र बनने से मंगलवार तक अवबाद के क्षेत्र में परिवर्तित हाेकर आगे बढ़ने की संभावना है। सोमवार को मानसून ट्रफ रेखा जैसलमेर, काेटा, रायसेन, सिवनी, दुर्ग से हाेते हुए बंगाल की खाड़ी तक और पश्चिमी राजस्थान में हवा के ऊपरी भाग में एक चक्रवात बना हुआ है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश एवं पूर्व–मध्य अरब सागर में भी हवा के ऊपरी भाग में चक्रवात मौजूद हैं। दक्षिणी महाराष्ट्र से उत्तरी केरल तट तक एक अपतटीय ट्रफ बना हुआ है। इसके अतिरिक्त मध्य पाकिस्तान पर एक पश्चिमी विक्षाेभ हवा के ऊपरी भाग में चक्रवात के रूप में बना हुआ है।
आज बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र विकसित हो चुका है और कल तक वह लो प्रेशर एरिया डिप्रेशन लो प्रेशर एरिया में तब्दील हो जाएगा और फिर उत्तर पश्चिम की ओर जाने की संभावना है, जिस कारण उड़ीसा, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्र, दक्षिणी राजस्थान पर झमाझम बारिश और कुछ स्थानों पर भारी से अति भारी बारिश हो सकती है। इस दौरान प्रभावित इलाके में 50 से 62 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी। इस दौरान हरियाणा व एनसीआर दिल्ली में बादलवाही देखने को मिलेगी और एक दो स्थानों पर छिटपुट बारिश हो सकती है। हरियाणा व एनसीआर दिल्ली में 11 से 12 अगस्त के दौरान फिर से हल्की बारिश दर्ज की जाएगी। एक पश्चिमी विक्षोभ उत्तरी पर्वतीय क्षेत्रों सक्रिय होने से पंजाब पर एक प्रेरित चक्रवातीय सरकुलेशन बनने से हरियाणा के उत्तरी जिलों के साथ शेष हरियाणा में भी बिखराव वाली बारिश हो सकती है। आज हरियाणा मेें अधिकतम तापमान 33.0 से 39.0 डिग्री जबकि न्यूनतम तापमान 24.0 से 27.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।