Weather Update : हरियाणा, NCR दिल्ली में जोरदार बारिश, सूखे की मार झेल रहे राज्यों को जल्द मिलेगी राहत
जल्द ही मानसून टर्फ रेखा उत्तरी होने जा रही है जिस कारण हरियाणा, एनसीआर व दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार, बंगाल, झारखंड आदि सभी राज्यों में झमाझम बारिश देखने को मिलेगी।;
Mausam Ki Jankari
शनिवार को हरियाणा और एनसीआर दिल्ली में अनेक स्थानों पर कहीं हल्की तो कहीं तेज़ बारिश दर्ज की गई। राजकीय महाविद्यालय नारनौल के पर्यावरण क्लब के नोडल अधिकारी डॉ चंद्रमोहन ने बताया कि वर्तमान परिदृश्य में अरब सागर और बंगाल की खाड़ी दोनों पर ही लो प्रेशर एरिया बने हुए हैं साथ ही एक पश्चिमी विक्षोभ उत्तरी पर्वतीय क्षेत्रों पर सक्रिय है जिस कारण राजस्थान पर एक प्रेरित चक्रवातीय सरकुलेशन बना हुआ है, जिसकी वजह से महाराष्ट्र, गुजरात, राजस्थान, मध्यप्रदेश, हरियाणा, एनसीआर व दिल्ली में तेज़ गति से हवाओं और गरज चमक के साथ कहीं हल्की तो कहीं भारी बारिश दर्ज दी गई।
आज रात को भी इन जगहों पर बारिश
हरियाणा और एनसीआर दिल्ली में लगातार तेज गति की हवाओं के साथ बिखराव वाली बारिश देखने को मिल रही है। शनिवार को हरियाणा के दक्षिणी और मध्य हिस्से महेंद्रगढ़, चरखी दादरी, रेवाड़ी, फरीदाबाद, गुड़गांव, पलवल, सोहना, तावडू, झज्जर, रोहतक, सोनीपत, भिवानी, हिसार, फतेहाबाद, सिरसा, कैथल, कुरुक्षेत्र और जींद आदि जिलों में तेज़ गति से हवाओं के साथ बारिश देखने काे मिली जबकि उत्तरी जिलों में बारिश नदारद रही। साथ ही आज रात्रि के समय भी पंजाब, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के अनेक स्थानों तथा हरियाणा में भिवानी, महेंद्रगढ़, चरखी दादरी, रेवाड़ी, रोहतक, हिसार, सिरसा, पानीपत, सोनीपत और फतेहाबाद आदि जिलों में बारिश की संभावना बन रही है। आज हरियाणा व एनसीआर दिल्ली में अधिकतम तापमान 30.0 डिग्री से 37.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
सूखे की मार झेल रहे राज्यों में भी जल्द होगी बारिश
जलवायु परिवर्तन का प्रभाव सम्पूर्ण विश्व के साथ भारतीय उपमहाद्वीप पर देखने को मिल रहा है, जहां मानसून के समय से पहले जबरदस्त बारिश और बाढ़ की दर्ज होती थी वहां वर्तमान में वे राज्य शुष्क और सूखें की मार झेल रहे हैं जिनमें पश्चिमी बंगाल, बिहार, झारखंड और उत्तरप्रदेश आदि शामिल हैं। इसी प्रकार जहां कम बारिश होती थी, वहां बाढ़ की स्थिति बनी हुई है जिनमें राजस्थान, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और गुजरात आदि शामिल हैं। कल राजस्थान में रिकॉर्ड तोड़ बारिश श्री गंगानगर में 224 मिलीमीट दर्ज की गई। परन्तु जल्द ही मानसून टर्फ रेखा उत्तरी होने जा रही है जिस कारण हरियाणा, एनसीआर व दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार, बंगाल, झारखंड आदि सभी राज्यों पर झमाझम बारिश देखने को मिलेगी। आने वाले तीन-चार दिनों तक हरियाणा व एनसीआर दिल्ली में बिखराव वाली बारिश देखने को मिलेगी।