Weather Update : हरियाणा सहित देश के उत्तरी राज्यों में अगले कई दिन तक झमाझम बारिश, IMD ने दी ये जानकारी

5 से 15 जुलाई के बीच हरियाणा व एनसीआर दिल्ली में एक और नया बारिश का दौर शुरू होगा साथ ही साथ अन्य मैदानी राज्यों राजस्थान, उत्तर प्रदेश, पंजाब, मध्य प्रदेश सभी स्थानों पर जबरदस्त बारिश देखने को मिलेगी।;

Update: 2022-07-03 14:44 GMT

Mausam Ki Jankari

देश के सम्पूर्ण मैदानी राज्यों में राजस्थान, पंजाब, हरियाणा एनसीआर दिल्ली में झमाझम बारिश का दौर 30 जून से जारी है। हरियाणा में कभी उत्तरी जिलों में कभी दक्षिणी जिलों में तो कभी पूर्वी तो कभी पश्चिमी और मध्य हिस्से में कहीं-कहीं भारी से अति भारी बारिश मध्यम आकार की गतिविधियां देखने को मिल रही है। राजकीय महाविद्यालय नारनौल के पर्यावरण क्लब के नोडल अधिकारी डॉ चंद्रमोहन ने बताया कि अगले सप्ताह भी प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में जहां मध्यम से तेज बारिश की संभावना है तो कहीं-कहीं भारी से अति भारी बारिश होने की प्रबल संभावनाएं बन रही है। परन्तु जहां बारिश की गतिविधियां नहीं हो रही है वहां पसीने और उमस भरी गर्मी भी बनीं हुईं हैं। जहां बारिश की गतिविधियां हो रही हैं इससे आमजन को गर्मी और उमस से बड़ी राहत मिली है। हालांकि हरियाणा एनसीआर दिल्ली में अधिकतर स्थानों पर बारिश की गतिविधियों की वजह से अब दिन और रात के तापमान में भी जबरदस्त गिरावट दर्ज की जा रही है।

भारतीय मौसम विभाग के अनुसार एक और नया चक्रवातीय परिसंचरण तंत्र बंगाल की खाड़ी और आसपास के पश्चिमी बंगाल क्षेत्र के ऊपर बना हुआ है जो 5 जून को एक कम दबाव का क्षेत्र बनने की प्रबल संभावनाएं बन रही है और साथ ही साथ एक टर्फ रेखा पंजाब, हरियाणा व एनसीआर दिल्ली से होती हुई उत्तर प्रदेश व बिहार बंगाल की खाड़ी तक बनेगी जिसकी वजह से हरियाणा, एनसीआर दिल्ली, पंजाब, उत्तर प्रदेश, राजस्थान सभी स्थानों पर बारिश की गतिविधियों को दर्ज किया जाएगा। इस तंत्र के प्रभाव से 5 से 15 जुलाई के बीच हरियाणा व एनसीआर दिल्ली में एक और नया बारिश का दौर शुरू होगा साथ ही साथ अन्य मैदानी राज्यों राजस्थान, उत्तर प्रदेश, पंजाब, मध्य प्रदेश सभी स्थानों पर जबरदस्त बारिश देखने को मिलेगी। जिसकी वजह से सम्पूर्ण इलाके पर भारतीय मौसम विभाग ने येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है।

हरियाणा का मौसम

रविवार को हरियाणा व एनसीआर दिल्ली में अधिकतम तापमान 34.0 डिग्री से 36.0 डिग्री और न्यूनतम तापमान 24.0 से 29.0 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया। सम्पूर्ण इलाके पर बादलों ने डेरा जमा रखा है। जिला महेंद्रगढ़ में रविवार को दोपहर बाद कई स्थानों नारनौल, सतनाली अटेली कनीना महेंद्रगढ़ पर बुंदाबांदी और हल्की बारिश देखने को मिली। अब आने वाले लगातार 10 दिनों तक कभी कम तो कभी ज्यादा भारी मानसून गतिविधियों जारी रहेंगी।

Tags:    

Similar News