Weather Update : देश के उत्तरी-पश्चिमी राज्यों में फिर बदलेगा मौसम, बारिश के साथ तेज हवाएं चलने की संभावना, देखें अपडेट

23 और 24 अक्टूबर को पंजाब, हरियाणा, उत्तर पश्चिमी राजस्थान सहित दिल्ली-एनसीआर और पश्चिमी उत्तर प्रदेश तक गरज चमक के साथ बारिश प्रबल संभावना है और इस दौरान 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की दर से तेज हवाएं चलने के भी आसार हैं।;

Update: 2021-10-21 15:45 GMT

Mausam Ki Jankari : अक्टूबर की शुरुआत से ही हरियाणा, एनसीआर-दिल्ली और राजस्थान पर पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव बना हुआ है। इन्हीं पश्चिमी विक्षोभ द्वारा एक बार फिर 23 व 24 अक्टूबर को बारिश होने की संभावना बन रही है। उत्तर भारत में सक्रीय पश्चिमी विक्षोभ और पूर्वी हवाओं के मेल ने उत्तरी पर्वतीय और मैदानी क्षेत्रों पर पिछले दिनों कहीं मध्यम तो कहीं भारी  बारिश का कहर बरपाया था और साथ ही पर्वतीय क्षेत्रों पर भारी मात्रा में हिमपात हुआ था, जिस कारण पूरे इलाके में गुलाबी ठंड का एहसास हो रहा है।

राजकीय महाविद्यालय नारनौल के पर्यावरण क्लब के नोडल अधिकारी डॉ चंद्रमोहन ने बताया कि देश के उत्तरी-पश्चिमी राज्यों में एक बार फिर बारिश होने की संभावना है। 22 अक्टूबर को अफगानिस्तान और पाकिस्तान की तरफ से उत्तर पश्चिमी पहाड़ी राज्यों पर ताज़ा पश्चिमी विक्षोभ आने के संकेत मिल रहे हैं। वर्तमान विश्लेषण के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ मध्यम दर्जे का होने की संभावनाएं हैं। उत्तरी गुजरात और दक्षिणी राजस्थान पर वर्तमान समय में एक लो प्रेशर एरिया भी बना हुआ है, बाद में पश्चिमी विक्षोभ से प्रेरित एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन केंद्रीय पाकिस्तान पर बनेगा, जिसकी वजह से दक्षिण पश्चिमी नमी वाली हवा अरब सागर से मैदानों में आएगी। इन सभी कारणों से 23 अक्टूबर से 25 अक्टूबर की सुबह तक कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड की उपरी पहाड़ियों पर ताज़ा हल्की से मध्यम बर्फबारी दर्ज की जाएगी। साथ ही कश्मीर/लेह लद्दाख के कई हिस्सों में भारी बर्फबारी दर्ज की जा सकती है। इसके अलावा यहां मध्यम से तेज बारिश होने की पूरी संभावनाएं हैं। जिसकी वजह से पूरा उत्तरी भारत में और गुलाबी ठंड और बढ़ जाएगी।

23 और 24 अक्टूबर को पंजाब, हरियाणा, उत्तर पश्चिमी राजस्थान सहित दिल्ली-एनसीआर और पश्चिमी उत्तर प्रदेश तक गरज चमक के साथ बारिश प्रबल संभावना है और इस दौरान 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की दर से तेज हवाएं चलने के भी आसार हैं। बारिश की तीव्रता हल्की से मध्यम रहेगी, कुछ जगह तीव्र बारिश के दौर के साथ ओलावृष्टि की संभावना भी है। हरियाणा में हिसार, फतेहाबाद, कैथल, नरवाना, सिरसा, पानीपत, सोनीपत, करनाल रोहतक, भिवानी, लोहारू, महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, गुड़गांव में 23/24/25 अक्टूबर को बरसात की संभावना है। 

Tags:    

Similar News