Haryana के सरकारी व एडिड कालेजों की बनेगी वेबसाइट, विद्यार्थियों को घर बैठे मिलेगी जानकारी
अब विद्यार्थियों को एडमिशन से लेकर फीस, टाइम टेबल व एकेडमिक कैलेंडर की घर बैठे जानकारी मिल सके। प्रदेश के सभी सरकारी व एडिड कालेजों के प्रिंसिपलों को 20 जून तक अपने-अपने कालेज की वेबसाइट बनाने के लिए निर्देश दिए हैं।;
चंडीगढ। हरियाणा(Haryana) के सभी सरकारी व एडिड कालेजों की वेबसाइट(Website) बनाई जाएगी ताकि विद्यार्थियों को एडमिशन (Admission) से लेकर फीस, टाइम टेबल व एकेडमिक कलेंडर की घर बैठे जानकारी मिल सके। एक सरकारी प्रवक्ता ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि उच्चतर शिक्षा विभाग के महानिदेशक ने प्रदेश के सभी सरकारी व एडिड कालेजों के प्रिंसिपलों को निर्देश दिए हैं कि वे आगामी 20 जून 2020 तक अपने-अपने कालेज की वेबसाइट का निर्माण कर लें।
उन्होंने बताया कि इन निर्देशों में कालेज की वेबसाइट में कालेज द्वारा संचालित कोर्स, प्रवेश प्रक्रिया, फीस का विवरण,नेक स्टेटस, पुस्तकालय का विवरण, खेल सुविधाएं, फोटो गैलरी, प्रिंसिपल का संदेश, कालेज स्टॉफ का विवरण, टाइम टेबल,एकेडमिक कलेंडर, वच्र्युवल टूर,परीक्षाओं की सुविधाओं के अलावा अन्य महत्वपूर्ण जानकारी उपलब्ध होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि वेबसाइट को आउटसोर्सिंग की बजाए कालेज में ही तैयार करवाया जाए।