ये क्या कह दिया JJP के विधायक ने, खूब पीना, रुक्के मारते आना

जेजेपी विधायक अमरजीत ढांडा (Amarjeet Dhanda) का विवादित वीडियो वायरल हो रहा है। कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा पैसे की चिंता मत करना खूब पीना और रैली के लिए जोर लगा दो, उनकी बहुत मोटी तनख्वाह बंधी हुई है और वो दो तीन तनख्वाह लगाने को तैयार है।;

Update: 2021-12-06 09:16 GMT

जींद जिले में जुलाना से जेजेपी विधायक अमरजीत ढांढा (Amarjeet Dhanda) का विवादित वीडियो वायरल हो रहा है। जेजेपी विधायक ने जुलाना में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा पैसे की चिंता मत करना खूब पीना और रैली के लिए जोर लगा दो, उनकी बहुत मोटी तनख्वाह बंधी हुई है और वो दो तीन तनख्वाह लगाने को तैयार है।  इसलिए हर गांव से दो तीन गाड़ी जाएगी और सभी को शाम को बढ़िया पीकर आना है और रुक्के मारते हुए आना है पैसे की चिंता नही। 

Full View

बता दें कि जेजेपी की झज्जर में 9 दिसंबर को जन सरोकार दिवस रैली है और उसी को लेकर उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला समेत जेजेपी नेता रैली को कामयाब करने के लिए अलग अलग जिलों में प्रचार पर जुटे हैं। 

Tags:    

Similar News