हरियाणा में पहली अप्रैल से होगी गेहूं, चना और जौ की खरीद, जानिए कितना है MSP

रबी खरीद सीजन 2022-23 के दौरान प्रदेश में गेहूं, चना, जौ व सरसों की खरीद न्यूनतम समर्थन मूल्य पर करने के लिए मंडियां व खरीद केंद्र खोले गए हैं।;

Update: 2022-03-27 11:58 GMT

हरियाणा की विभिन्न मंडियों में आगामी एक अप्रैल से गेहूं की खरीद का कार्य शुरू कर दिया जाएगा। इसके अलावा चना व जौ की खरीद भी न्यूनतम समर्थन मूल्य पर की जाएगी।

सरकारी प्रवक्ता ने बताया हरियाणा में रबी खरीद सीजन के दौरान गेहूं, चना व जौ की खरीद एक अप्रैल से आरम्भ होगी, जबकि सरसों की खरीद का कार्य शुरू कर दिया गया है। सरकार के निर्णय अनुसार गेहूं की खरीद एक अप्रैल से शुरू होकर 15 मई तक चलेगी। रबी खरीद सीजन 2022-23 के दौरान प्रदेश में गेहूं, चना, जौ व सरसों की खरीद न्यूनतम समर्थन मूल्य पर करने के लिए मंडियां व खरीद केंद्र खोले गए हैं। संबंधित विभागों को मंडियों में सभी खरीद प्रक्रिया के लिए आवश्यक प्रबंध करने के निर्देश दिए गए हैं। खरीद प्रक्रिया के दौरान मंडियां में आने वाले किसानों को कोई भी परेशानी न हो, इसके लिए व्यापक स्तर पर तैयारियां की जा रही हैं।

प्रवक्ता ने बताया कि सरकार द्वारा इस बार के रबी सीजन के लिए गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य (Minimum Support Price) 2015 रुपए प्रति क्विंटल, चने का न्यूनतम समर्थन मूल्य 5230 रुपए प्रति क्विंटल, जौं का न्यूनतम समर्थन मूल्य 1635 रुपए प्रति क्विंटल और सरसों का न्यूनतम समर्थन मूल्य 5050 रुपए प्रति क्विंटल निर्धारित किया गया है। गेहूं की खरीद खाद्य एवं आपूर्ति विभाग, हैफेड, हरियाणा वेयर हाउसिंग कारपोरेशन और भारतीय खाद्य निगम द्वारा की जाएगी। चने की खरीद हैफड, सरसों की खरीद हैफड व हरियाणा वेयरहाउसिंग कारपोरेशन और जौ की खरीद भारतीय खाद्य विभाग, हैफड तथा हरियाणा वेयर हाउसिंग कॉरपोरेशन द्वारा संयुक्त रूप से की जाएगी।

Tags:    

Similar News