अग्निवीर भर्ती के मेडिकल में हुआ फेल तो करने लगा बाइक चोरी, 8 मोटरसाइकिल सहित एक स्कूटी बरामद

आरोपित पवन एक पेशेवर मोटरसाइकिल चोर है, जो कोई काम धंधा नहीं करता और नशे का आदी है। आरोपित गालड़, जिला चुरू, राजस्थान का निवासी है और पिछले 3–4 महीने से गणेश मार्किट हिसार में पीजी में रहता है।;

Update: 2023-03-03 08:50 GMT

हिसार : जिला पुलिस ने एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपित के पास से 8 मोटरसाइकिल और एक स्कूटी बरामद की है। आरोपित को आज अदालत में पेश कर रिमांड मांगा जाएगा। शुरुआती पूछताछ में सामने आया है कि गिरफ्तार आरोपित अग्निवीर भर्ती में शामिल हुआ था और उसने फिजिकल पास भी कर लिया था, लेकिन मेडिकल में अनफिट होने के बाद वह मोटरसाइकिल चोरी की वारदातों को अंजाम देने में लग गया।

पुलिस उप अधीक्षक कप्तान सिंह ने प्रेस वार्ता में बताया कि आरोपित पवन एक पेशेवर मोटरसाइकिल चोर है, जो कोई काम धंधा नहीं करता और नशे का आदी है। आरोपित गालड़, जिला चुरू, राजस्थान का निवासी है और पिछले 3–4 महीने से गणेश मार्किट हिसार में पीजी में रहता हैI आरोपित ने अपने घर पर बताया था कि वह हिसार में होमगार्ड लगा हुआ है।

उप पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपित मुख्यत: कुछ दिन पुरानी स्पलेंडर मोटरसाइकिल ही चोरी करता है I यह अपने पास एक स्पलेंडर मोटरसाइकिल की चाबी रखता हैI वारदात की जगह पर आकर आरोपित यह सुनिश्चित करता है कि आस-पास कोई है, तो नहीं और फिर यह चाबी से मोटरसाइकिल का लॉक खोलता है। अगर नहीं खुलता तो झटके से लॉक तोड़ मोटरसाइकिल चुराकर मोटरसाइकिल सहित वहां से निकल जाता है I आरोपित ने हिसार शहर में अलग-अलग जगह से 8 मोटरसाइकिल और एक स्कूटी चुराई थी I जिन्हें उसने गांव गालड़ स्थित अपने पुश्तैनी मकान के पीछे बने छप्पर में छुपाई थी I पुलिस ने सभी 8 मोटरसाइकिल और एक स्कूटी को गांव गालड़ से बरामद किया है।

उप पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपित ने चोरीशुदा मोटरसाइकिलों को बेचने की भी कोशिश की थी, परन्तु बिना कागजात के वह उन्हें बेच नहीं पाया। पुलिस ने आरोपित से 8 मोटरसाइकिल और एक स्कूटी बरामद की है I

Tags:    

Similar News