पिता ने डांटा तो जींद से घर छोड़कर भाग गए दो दोस्त, पुलिस ने यहां से किए बरामद

पुलिस ने दोनों युवकों को परिजनों को बुलाकर उनके हवाले कर दिया। युवकों ने बताया कि उनके पिता ने उन्हें डांटा था, जिससे खफा होकर उन्होंने घर छोड़ने का निर्णय लिया।;

Update: 2021-08-01 14:03 GMT

हरिभूमि न्यूज. जींद

गांव दनौदा कलां से गायब हुए दो दोस्तों को पुलिस ने पानीपत रेलवे स्टेशन से बरामद कर लिया। दोनों युवक अपने परिजनों से खफा थे। पुलिस ने दोनों युवकों को उनके परिजनों के हवाले कर दिया। दोनों युवकों के सुरक्षित मिलने पर परिजनों ने भी राहत की सांस ली है। गांव दनौदा कलां निवासी 18 वर्षीय युवक और उसका  17 वर्षीय दोस्त गत 30 जुलाई को दोपहर बाद संदिग्ध परिस्थितियों में गांव से गायब हो गए। दोनों के परिजनों ने उन्हें तलाशा लेकिन उनका कोई सुराग नहीं लगा।

उनके मोबाइल फोन भी स्विच आफ आ रहे थे। परिजनों ने किसी अनहोनी घटना के आशंका के चलते दोनों के गायब होने की शिकायत सदर थाना नरवाना पुलिस को दी। पुलिस ने दोनों युवकों फोन को ट्रेस पर डाला तो उनकी लोकेशन पानीपत रेलवे स्टेशन पर मिली। जिसके आधार पर सदर थाना नरवाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों युवकों को काबू कर लिया। दोनों युवकों ने बताया कि उनके पिता ने उन्हें डांटा था। जिससे खफा होकर उन्होंने घर छोड़ने का निर्णय लिया। पुलिस ने दोनों युवकों को परिजनों को बुलाकर उनके हवाले कर दिया। सदर थाना नरवाना के जांच अधिकारी हरदीप ने बताया कि पिता की डांट से खफा होकर दोनों युवक घर छोड़कर चले गए थे। दोनों युवकों को सुरक्षित बरामद कर परिजनों के हवाले कर दिया गया है।

Tags:    

Similar News