..जब खेल मंत्री कार्यकर्ताओं के साथ खाना खाने के लिए पहुंचे अपना टिफिन लेकर
कार्यकर्ताओं के साथ टिफिन बदलकर खाना लेने की रिवायत भी हरियाणा के खेल एवं युवा मामले संदीप सिंह ने की है।;
हरिभूमि न्यूज. पिहोवा ( कुरुक्षेत्र )
...जब हरियाणा के खेल मंत्री संदीप सिंह भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ एक टेबल पर खाना खाने के लिए अपना टिफिन लेकर पहुंचे। यह भोजन पिहोवा यात्रिका निवास में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ टिफिन बदलकर लिया गया। इस हलके में कार्यकर्ताओं के साथ टिफिन बदलकर खाना लेने की रिवायत भी हरियाणा के खेल एवं युवा मामले संदीप सिंह ने की है। खेल मंत्री संदीप सिंह के साथ-साथ भाजपा के नेता और कार्यकर्ता राकेश पुरोहित, राजेंद्र बाखली, रामकिशन दुआ, केशव सिंगला, बिल्ला अरुणाय, विकास लोहट, अंग्रेज गिल, जसबीर सैनी, सुखदेव कमोदा आदि एक टेबल पर एकत्रित हुए।
खेल मंत्री संदीप सिंह भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ भोजन लेने के साथ सीधा सरस्वती मिशन अस्पताल में पहुंचे। यहां पर खेल मंत्री ने गांव रामगढ़ रोड में आग से झुलसे बलराज और उनके बेटे साहिल का कुशलक्षेम पूछा और चिकित्सकों से अपील की है कि घायलों का उच्चस्तरीय इलाज किया जाए। खेल मंत्री संदीप सिंह ने घायलों को 2 लाख रुपए की अनुदान राशि देने की घोषणा भी की है। उन्होंने कहा कि हलके के लोगों की सेवा करना उनका नैतिक और प्रथम कर्तव्य है। इस हलके के लोगों की सेवा के लिए 24 घंटे हमेशा तत्पर रहेंगे।