हरियाणा में कब खुलेंगे स्कूल, शिक्षा मंत्री ने दी जानकारी
शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि काफी संख्या में उनके पास निजी स्कूलों के विरुद्ध शिकायत आ रही हैं। काफी संख्या में स्कूलों ने अनाप-शनाप फीस बढ़ोतरी की है यह किसी भी सूरत में उचित नहीं है।;
चंडीगढ़। हरियाणा में स्कूल खोलने की बात पर शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने कहा है कि हरियाणा में स्कूल खोलने को लेकर अभी विचार किया जा रहा है लेकिन कोरोना की महामारी को देखते हुए बच्चे अभिभावक और हम खुद मानसिक तौर पर तैयार नहीं है। हमारी प्राथमिकता बच्चों के स्वास्थ्य और जीवन को लेकर है, संक्रमण धीरे धीरे कम हो रहा है, जैसे जैसे हालात बदलेंगे उसके हिसाब से फैसला किया जाएगा।
निजी स्कूलों के विरुद्ध शिकायतें आ रही
शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने साफ कर दिया है कि काफी बड़ी संख्या में उनके पास निजी स्कूलों के विरुद्ध शिकायत आ रही हैं। काफी संख्या में स्कूलों ने अनाप-शनाप फीस बढ़ोतरी की है यह किसी भी सूरत में उचित नहीं है। वह भी कोरोना काल के दौरान जब लोग कई तरह की चुनौतियों से परेशान हैं। कंवरपाल सिंह ने कहा कि वह अनाप-शनाप वृद्धि करने वाले स्कूलों के विरुद्ध एक्शन लेने की योजना बना रहे हैं इस संबंध में अधिकारियों से विचार हुआ है। उन्होंने कहा कि फीस में बढ़ोतरी को लेकर भी कोई नीति निर्धारण करने पर सरकार विचार कर रही है।