पानीपत : 7 वर्षीय बच्ची के हत्यारों की सूचना देने वाले को मिलेगा 2 लाख का इनाम, SIT करेगी जांच

मनाना गांव में गत रविवार को भंडारे से लापता हुई सात वर्षीय मासूम बच्ची का शव मंगलवार को गांव के ही पावर हाउस के सामने झाड़ियों में पड़ा मिला था।;

Update: 2021-12-19 13:52 GMT

पानीपत। समालखा हलके के गांव मनाना में बच्ची का अपहरण कर उसकी हत्या करने के मामले में पानीपत पुलिस ने जहां हत्यारे की सूचना देने वाले को पहले 50 हजार ईनाम देने की घोषणा की थी, वहीं अब ईनाम की राशि दो लाख रूपये कर दी है। इधर, करनाल रेंज की इंस्पेक्टर जनरल ममता सिंह ने रविवार को गांव मनाना में घटनास्थल की जांच कर बच्ची की हत्या किए जाने के मामले की विस्तार से जानकारी ली। जबकि हत्यारे को जल्द पकड़ने के लिए पुलिस अधीक्षक शशांक सावन ने स्पेशल जांच टीम (एसआईटी) का गठन किया है। 

सआईटी की कमान एएसपी पूजा वशिष्ठ के हाथों में रहेगी, जबकि डीएसपी प्रदीप कुमार, सीआईए वन, टू, थ्री, थाना समालखा के एसएचओ व फॉरेंसिक की पानीपत प्रभारी को शामिल गया गया है। दूसरी ओर, डीएसपी प्रदीप कुमार ने बताया कि बच्ची की हत्या का केस की गहन जांच चल रही है, केस के जल्द खुलासे व हत्यारे को पकड़ने के लिए एसआईटी का गठन किया गया है। जल्द ही हत्यारोपित को गिरफ्तार कर बच्ची हत्याकांड का खुलासा किया जाएगा।

यह था मामला

मनाना गांव में गत रविवार को भंडारे से लापता हुई सात वर्षीय मासूम बच्ची का मंगलवार को गांव के ही पावर हाउस के सामने झाड़ियों में शव मिला था। सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन ने तुरंत मौके पर पहुंच वारदात स्थल का निरीक्षण कर मामलें को गम्भीरता लेते हुए आरोपितों की सूचना देने पर 50 हजार रुपये का इनाम रखने के साथ ही सीआईए की तीनों टीमों के अतिरक्ति कई टीमें गठित कर आरोपियों की तलाश में लगा दी गई थी। पुलिस की सभी टीमें विभिन्न पहलुओं पर जांच करते हुए आरोपियों की पहचान करने के लिए पर्यासरत है।

आरोपियों की सूचना देने वाले की पहचान पूर्ण रूप से गुप्त रखी जाएगी, जिला पुलिस के निम्न फोन नंबरों पर आरोपियों के बारे सूचना दें :-

 पूजा वशिष्ट :  7419600116, प्रदीप कुमार : 7056000106, इंस्पेक्टर नरेन्द्र :  7056000120, इंचार्ज इंस्पेक्टर राजपाल :  7056000111, इंचार्ज इंस्पेक्टर वीरेंद्र : 7056000112, इंचार्ज इंस्पेक्टर अनिल छिल्लर : 7056000402

Tags:    

Similar News