हरियाणा विधानसभा का शीतकालीन सत्र : सदन में गूंजा जूनियर खेल कोच का मामला, पीड़िता कोच युवती ने किया हंगामा

  • सुरक्षाकर्मियों के हाथ पैर फूले, तुरंत हिरासत में लिया
  • गृहमंत्री को ज्ञापन देने पहुंची थी, नहीं दिया मिलने
;

Update: 2023-12-19 16:02 GMT

Haryana : हरियाणा के पूर्व खेल मंत्री सरदार संदीप सिंह पर यौन शोषण के कथित आरोप लगाने वाली युवती शीतकालीन सत्र के अंतिम दिन हरियाणा सचिवालय के बाहर पहुंची। सचिवालय के आठवें फ्लोर पर गृह मंत्री से मिलने के लिए आई जूनियर कोच की मंत्री से मुलाकात नहीं हो सकी। युवती गृह मंत्री को नया ज्ञापन देना चाहती, लेकिन मंत्री से मुलाकात नहीं हो सकी।

महिला कोच काले रंग के सूट सलवार पहनकर विधानसभा प्रांगण के पहले एंट्री गेट पर पहुंच गई। विधानसभा का विजिटर पास नहीं होने और सचिवालय का पास न होने के कारण सुरक्षा कर्मियों को शक हुआ, जिसके बाद उसने कहा कि उसे न्याय नहीं मिल पा रहा है। जिसके बाद पुलिस कर्मियों में हड़कंप मच गया। इसके बाद सुरक्षा कर्मियों ने उसे हिरासत में ले लिया। साथ ही सूचना आला अफसरों को दी गई। कोच बार-बार विधानसभा में जाकर मंत्री से मिलने की जिद कर रही थी। कोच ने कहा कि मंत्री विज बार-बार बोल रहे हैं कि मामला कोर्ट में है। उसने आरोप लगाया कि उसे लगातार धमकियां मिल रही हैं। यहां पर बता दें कि कोच ने हरियाणा सरकार में मंत्री सरदार संदीप सिंह के विरुद्ध चंडीगढ़ में केस दर्ज कराया हुआ है। 26 दिसंबर 2022 में यह केस दर्ज हुआ था। इसके लिए स्पेशल जांच टीम बनी हुई है। पूरे मामले में विवाद बढ़ते देख सीएम ने खेल विभाग संदीप सिंह से वापस ले लिया था। फिलहाल, संदीप सिंह प्रिंटिंग और स्टेशनरी विभाग के मंत्री हैं। कोच पर सरकार की ओर से कईं तरह की पाबंदियां भी लगाई गई हैं। बताया जा रहा है कि सुरक्षा कर्मियों द्वारा बाद में उसको हिरासत से छोड़ दिया गया है।

यह भी पढ़ें - Sonipat : पशु आहर विक्रेता ने बनाई वीडियो, फिर फंदे से लटका

Tags:    

Similar News