हरियाणा विधानसभा का शीतकालीन सत्र कल से, इस बार एक दिन ज्यादा बढ़ाया, बीएसी की बैठक में लिए गए यह निर्णय

विस अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता की अध्यक्षता में हुई कार्य सलाहकार समिति की बैठक में मुख्यमंत्री मनोहर लाल, उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला, संसदीय कार्य मंत्री कंवर पाल, गृह मंत्री अनिल विज, नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा, विधान सभा उपाध्यक्ष रणबीर गंगवा उपस्थित रहे।;

Update: 2021-12-16 13:58 GMT

चंडीगढ़। हरियाणा विधानसभा का शीतकालीन सत्र ( Haryana Vidhansabha Winter Session ) 17 दिसंबर से शुरू हो रहा है। इस सत्र को प्रभावी बनाने के लिए विस अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने व्यापक व्यवस्थाएं करवाई हैं। इस सिलसिले में उन्होंने नई परंपरा स्थापित करते हुए कार्य सलाहकार समिति ( बीएसी ) की बैठक सत्र शुरू होने से एक दिन पहले वीरवार को बुलाई। बैठक में शीतकालीन सत्र 22 दिसंबर तक आयोजित करने का निर्णय हुआ है। विस अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता की अध्यक्षता में हुई बैठक में मुख्यमंत्री मनोहर लाल, उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला, संसदीय कार्य मंत्री कंवर पाल, गृह मंत्री अनिल विज, नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा, विधान सभा उपाध्यक्ष रणबीर गंगवा उपस्थित रहे। बीएसी से पहले विस अध्यक्ष ने सुरक्षा प्रबंधों को लेकर उच्च स्तरीय बैठक की जिसमें नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा और हरियाणा व चंडीगढ़ के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी शामिल रहे।

बैठक में सत्र अवधि में चंडीगढ़-पंचकूला में होने वाले संभावित रोष-प्रदर्शनों के दौरान किए जाने वाले प्रबंधों पर चर्चा हुई। कार्य सलाहकार समिति ( बीएसी ) की बैठक में विधान सभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने कहा कि वे शीतकालीन सत्र के दौरान प्रदेश के सभी विधायकों को अपनी बात रखने के लिए अधिक से अधिक अवसर देना चाहते हैं। इसी सिलसिले में हरियाणा विधान सभा के गत सत्र से लोकसभा की तर्ज पर शून्यकाल की शुरुआत की गई है। गुप्ता ने कहा कि वे प्रश्नकाल को और अधिक प्रभावशाली बनाना चाहते हैं तथा सरकार की ओर से पेश किए जाने वाले प्रत्येक विधेयक पर व्यापक चर्चा करवाना चाहते है। इस दौरान बीएसी सदस्यों ने सत्र की अवधि बढ़ाने का सुझाव दिया। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि सरकार भी सत्र को अधिक से अधिक प्रभावी बनाने के पक्ष में है और निश्चित रूप से प्रदेश हित के विषयों पर व्यापक चर्चा होनी ही चाहिए।

विधान सभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने कहा कि शीतकालीन सत्र के लिए 273 तारांकित और 173 अतारांकित प्रश्न विधान सभा सचिवालय को प्राप्त हुए हैं। सत्र के पहले 3 दिन के लिए ड्रा निकाला जा चुका है। 22 दिसंबर के होने वाले प्रश्नकाल के लिए ड्रा 17 दिसंबर को निकाला जाएगा। इसके साथ ही विधायकों ने 33 ध्यानाकर्षण प्रस्ताव भी भेजे हैं। गौरतलब है कि शीतकालीन सत्र कोविड प्रोटोकॉल पालन के साथ-साथ कड़ी सुरक्षा के बीच 17 दिसंबर को दोपहर बाद 2:00 बजे शुरू होगा। विधान भवन परिसर और आसपास क्षेत्रों की सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद करने के लिए विधान सभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता पहले ही निर्देश जारी कर चुके हैं।

Tags:    

Similar News