महिला ASI ने जजपा नेता पर लगाए रेप और जबरन गर्भपात कराने के संगीन आरोप
शिकायत में आरोप लगाया कि शादी का झांसा देकर पांच साल तक दुष्कर्म करने, गर्भवती होने पर पत्नी के साथ मिलकर बच्चा गिराया और बदनाम करने के लिए अश्लील फोटो पर गंदे कमेंट करके महिला थाना व सिटी थाना में भेजे।;
हरिभूमि न्यूज. कैथल
कैथल शहर थाना पुलिस ने एक महिला एएसआई की शिकायत पर जेजेपी नेता संदीप गढ़ी के खिलाफ दुष्कर्म सहित विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया है। शिकायत में आरोप लगाया कि शादी का झांसा देकर पांच साल तक दुष्कर्म करने, गर्भवती होने पर पत्नी के साथ मिलकर बच्चा गिराया और बदनाम करने के लिए अश्लील फोटो पर गंदे कमेंट करके महिला थाना व सिटी थाना में भेजे। साथ ही घर से गहने चुराकर सट्टा खेला और पिस्तोल दिखाकर जान से मारने की धमकी दी। सिटी थाना के एसआई शमशेर सिंह ने बताया कि महिला अरक शिकायत के आधार पर पुलिस ने केस दर्ज किया है।
एएसआई ने शिकायत में बताया कि वे अपने पति से अलग कैथल की एक कॉलोनी में रह रही है। जनवरी 2016 में गांव गढ़ी निवासी संदीप उसे मिला। उसने उसे कहा कि वह कुंवारा है और उससे शादी करना चाहता है। शादी का झांसा देकर झूठ बोलकर उससे दोस्ती का रिश्ता बना लिया। एक दिन संदीप उसके घर आया और उसे जूस पिला दिया। जूस पीने के बाद वे बेहोश हो गई। बेहोशी का फायदा उठाकर संदीप ने उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए और अश्लील फोटो भी बना ली। सन्दीप फोटो को दिखाकर बार-बार ब्लैकमेल करता रहता और उसके साथ जबरदस्ती संबंध बनाता।
जब उसने संदीप को शादी के लिए कहा तो वह टाल-मटोल करता रहा और कहता जल्दी ही तुझसे शादी कर लूंगा। अभी घर पर शादी की बात कर रहा हूं। उसके बाद संदीप उसे कई बार अपनी गाडि़यों में बैठाकर खुराना रोड बाइपास कैथल पर ले जाकर गाडि़यों के अन्दर ही जबरदस्ती गलत काम किया। उसने आरोप लगाया कि संदीप एक अपराधी किस्म का व्यक्ति है। जिसके खिलाफ पहले भी कई अपराधिक मामले दर्ज हैं। दिसंबर 2018 में संदीप एक दिन उसके घर पर आया और अलमारी से बिना बताए 20 तोले सोने के जेवर निकालकर ले गया। इसका बाद में पता चला और जब संदीप से पता किया तो उसने कहा कि वे जेवर के साथ सट्टा खेल लिया। पुलिस ने सट्टा खेलते हुए पकड़ लिया, अब तेरे जेवर भी सीआइए-1 कैथल में रखे हुए हैं।
जबरन करवाया गर्भपात
महिला एएसआई का आरोप है कि वह दिसम्बर 2020 प्रेगनेंट हो गई। इस बारे में संदीप से कहा कि वे उसके बच्चे की मां बनने वाली है। लेकिन संदीप ने उसे कहा कि वे शादी नहीं करेगा और न ही तेरे बच्चे का बाप बनना चाहता हूं। मैं पहले से शादीशुदा हूूं और दो बच्चों का बाप हूं। जब उसकी बात नहीं मानी तो जनवरी 2021 के पहले सप्ताह में संदीप व उसकी पत्नी सुमन उनके घर कैथल आए और उसे बच्चा गिराने के लिए दबाव बनाने लगे। जब उनकी बात नहीं मानी तो संदीप ने जबरदस्ती नीचे दबा लिया और उसकी पत्नी सुमन ने उसके मुंह में जबरदस्ती गर्भ गिराने की गोली डाल दी। इससे उसका गर्भ गिर गया। उसे जान से मारने की धमकी देकर वहां भाग गए।
थाने में भेजे अश्लील फोटो, गंदे किए कमेंट
आरोप है कि संदीप ने उसे असला दिखाते हुए धमकी दी कि वे इससे पहले भी कई पुलिस वालों को चोटें मार चुका है। तुझे भी गोली से उड़ा दूंगा और तेरी जो अश्लील फोटो मेरे पास है उनको वायरल कर दूंगा। उसके बाद संदीप ने अपनी पत्नी सुमन व गौरव निवासी गढी से मिलकर अपराधिक षड़यंत्र रचकर उसकी फोटो पर गंदे गंदे शब्द लिखकर महिला थाना कैथल व थाना शहर कैथल में उसकी बदनामी करने के लिए डाक के माध्यम से भेजे।