महिला का नकदी से भरा बैग छीना, चलती ट्रेन से कूद गया युवक

राजस्थान के मेडता जीआरपी थाने से मिली जीरो एफआईआर के आधार पर जीआरपी ने केस दर्ज करने के बाद जांच शुरू कर दी है।;

Update: 2023-10-12 05:18 GMT

हरिभूमि न्यूज. रेवाड़ी।  दिल्ली सराय रोहिला से जोधपुर जा रही एक महिला का बैग छीनकर युवक चलती ट्रेन से कूद गया। बैग में महिला का मोबाइल फोन और 50 हजार रुपए थे। राजस्थान के मेडता जीआरपी थाने से मिली जीरो एफआईआर के आधार पर जीआरपी ने केस दर्ज करने के बाद जांच शुरू कर दी है। मामला गत 20 सितंबर का है। 

मेडता थाने से जीआरपी को मिली जीरो एफआईआर के अनुसार नागौर के मेडता सिटी निवासी नीलम ने बताया कि वह अपने पति राधेश्याम और भतीजे राहुल के साथ जोधपुर जाने के लिए दिल्ली सराय रोहिल्ला से ट्रेन में सवार हुई थी। तीनों कोच नं. 4 में यात्रा कर रहे थे। जब रेवाड़ी पहुंचने के बाद ट्रेन स्टेशन से रवाना हुई, तो एक युवक उसका बैग छीनकर चलती ट्रेन से कूद गया। उसने अपने पति को बैग चोरी होने के बारे में बताया। बैग में पचास हजार रुपए और मोबाइल फोन थे। उसके पति राधेश्याम ने तुरंत घटना की सूचना ट्रेन में ड्यूटी दे रहे आरपीएफ के जवान को दी। जवान ने उन्हें सलाह दी कि वह मेडता जीआरपी थाने में जाकर इसकी शिकायत दर्ज कराएं। वहां शिकायत पर जीरो एफआईआर दर्ज करने के बाद उसे रेवाड़ी जीआरपी को भेज दिया गया।

ये भी पढ़ें- मरी संवेदनाएं : 2 महीने की कटड़ी के कान काटकर दिल निकाल ले गए निर्दयी

Tags:    

Similar News