महिला ने नहर में कूदकर की आत्महत्या, गांव के ही व्यक्ति पर लगाए यह आरोप
मृतका के बेटे ने आरोप लगाया कि रुपयों के लिए गांव का ही एक व्यक्ति उन्हें तंग कर रहा था। जिसके चलते उसकी मां ने आत्महत्या की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।;
हरिभूमि न्यूज : जींद
गांव बडौदी निवासी एक महिला ने संदिग्ध परिस्थितियों के चलते सिरसा ब्रांच नहर में कूदकर आत्महत्या कर दी। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मृतका के शव को कब्जे में लेकर नागरिक अस्पताल के शव गृह में रखवाया। मृतका के बेटे ने आरोप लगाया कि रुपयों के लिए गांव का ही एक व्यक्ति उन्हें तंग कर रहा था। जिसके चलते उसकी मां ने आत्महत्या की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
गांव बडौदी निवासी सत्यवान की पत्नी नन्नी (45) बिना किसी को कुछ बताए घर से निकल आई। जैसे ही वह सिरसा ब्रांच नहर पर पहुंची तो उसने छलांग लगा दी। आसपास के लोगों ने इसकी सूचना परिजनों तथा पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से महिला को नहर से निकालकर नागरिक अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलने पर मृतका का बेटा भी मौके पर पहुंचा। उसने आरोप लगाया कि उन्होंने मकान बनाने के लिए गांव के ही एक व्यक्ति से कुछ रुपये उधार लिए थे। अब वह व्यक्ति रुपयों के लिए उन्हें तंग कर रहा था। जिससे तंग आकर उसकी मां ने आत्महत्या कर ली। पुलिस मामले की जांच कर रही है।