संदिग्ध परिस्थितियों में जहर से महिला की मौत, पति सहित 3 लोगोंं पर दहेज हत्या का केस दर्ज

मृतका के भाई ने आरोप लगाया कि सुसरालीजनों ने दहेज की डिमांड पूरी न होने पर उसकी बहन को जबरन जहर देकर मारा है। सदर थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।;

Update: 2022-11-19 06:35 GMT

हरिभूमि न्यूज  : जींद

जींद के गांव लखमीरवाला में संदिग्ध परिस्थितियों के चलते जहर के प्रभाव से हुई महिला की मौत के मामले में सदर थाना पुलिस ने पति सहित तीन लोगों के खिलाफ दहेज हत्या का मामला दर्ज किया है। मृतका के भाई ने आरोप लगाया कि सुसरालीजनों ने दहेज की डिमांड पूरी न होने पर उसकी बहन को जबरन जहर देकर मारा है। सदर थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।

गांव लखमीरवाला निवासी राजेश की पत्नी पूनम (29) को बीती शाम जहर के प्रभाव से सामान्य अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सकों ने उसकी गंभीर हालात देख खानपुर पीजीआई रेफर कर दिया। इससे पूर्व पूनम को पीजीआई ले जाते उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना पाकर सदर थाना पुलिस तथा मृतका का मायका पक्ष सामान्य अस्पताल पहुंच गया। मृतका के भाई गांव बुरटाना निवासी सुनील ने पुलिस को बताया कि लगभग पांच वर्ष पहले उसकी बहन पूनम की शादी गांव लखमीरवाला निवासी राजेश के साथ हुई थी। शादी के बाद से ही सुसरालीजन दहेज की डिमांड कर रहे थे।

पूनम ने लड़के को भी जन्म दिया। जिसकी उम्र डेढ़ वर्ष है। पति राजेश बाइक की डिमांड कर रहा था तो ससुर सूरजमल 50 हजार रुपये मांग रहा था। डिमांड पूरी न होने पर पूनम के साथ मारपीट की जाती थी। गत नौ सितंबर को भी पूनम के साथ मारपीट की गई थी। पंचायती तौर पर समझौता होने पर मामला शांत हो गया। बावजूद इसके सुसरालीजनों ने पूनम को प्रताडित करना जारी रखा। मृतका के भाई सुनील ने आरोप लगाया कि सुसरालीजनों ने दहेज की डिमांड पूरी न होने पर योजनाबद्ध तरीके से उसकी बहन को जहरीला पदार्थ दिया है। जिसके चलते उसकी बहन की मौत हो गई। सदर थाना पुलिस ने सुनील की शिकायत पर पति राजेश, ससुर सूरजमल तथा सास के खिलाफ दहेज हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Tags:    

Similar News