दो माह पहले हुई थी पति की मौत : जहर खाकर महिला ने तीसरी मंजिल से कूदकर दी जान, देवर पर लगे ये आरोप

वहीं देवर ने भाभी की मौत पर चौका देने वाले खुलासे किया। देवर का कहना है कि भाभी शुक्रवार रात उनके पास आई थी और कहा था कि मैं परेशान हूं और आत्महत्या करना चाहती हूं।;

Update: 2021-09-04 15:02 GMT

पानीपत। पानीपत में उझा रोड पर गुर्जर भवन की इमारत की तीसरी मंजिल से शनिवार सुबह छह बजे एक महिला ने छलांग लगा दी। लोगों ने उसे सामान्य अस्पताल पहुंचाया। जहां इलाज के दौरान खुलासा हुआ कि महिला ने जहरीले पदार्थ का भी सेवन किया है, उपचार के दौरान महिला की मौत हो गई। वहीं परिजनों ने एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाए। हालांकि पुलिस ने मामले में 174 की कार्रवाई कर शव का पोस्टमार्टम कराया और शव परिजनों को सौंप दिया है।

जानकारी के अनुसार अर्जुन नगर निवासी भाई ने बताया कि उसकी 35 वर्षीय बहन की शादी सेक्टर 24 निवासी के साथ हुई थी। जीजा की दो माह पहले बीमारी के कारण मौत हो गई थी। जिसके बाद से बहन सुसराल में रहती थी। बहन के घर में देवर भी अपने बच्चों के साथ रहता है। आरोप है कि बहन का देवर अपने भाई की मौत के बाद मकान बेचने की तैयारी कर रहा था, लेकिन बहन उसे बार-बार मना कर रही थी। इसी वजह से वह मानसिक परेशानी चल रही थी। वह शनिवार को सुबह छह बजे निकली थी। कुछ देर पर अज्ञात फोन नंबर से कॉल आई और बहन के गुर्जर भवन की तीसरी मंजिल से छलांग लगाने की सूचना दी। सूचना मिलते वह मौके पर पहुंचे और बहन को सामान्य अस्पताल लेकर गए जहां इलाज के दौरान डॉक्टर ने उन्हें बताया कि बहन ने किसी जहरीले पदार्थ का भी सेवन किया है, वहीं इलाज के दौरान कुछ देर बाद उसकी मौत हो गई।

इधर, वहीं देवर ने भाभी की मौत पर चौका देने वाले खुलासे किया। देवर का कहना है कि भाभी शुक्रवार रात उनके पास आई थी और कहा था कि मैं परेशान हूं और आत्महत्या करना चाहती हूं। देवर ने बताया कि उसका भाई गाड़ी चलाता था। जिस गाड़ी पर गांव गोयला कलां निवासी एक ड्राइवर नौकरी करता था। भाभी ने कहा कि भाई की मौत के बाद ड्राइवर ने जबरदस्ती उसके साथ संबंध बनाए और फिर उसे बदनाम करने की धमकी देने लगा था। वह उसे ब्लैकमेल करता था। ड्राइवर ने खुद के अलावा दूसरों से भी संबंध बनवाए। अब वह जीना नहीं चाहती। देवर ने बताया कि उसने भाभी की पूरी आपबीती सुनी और कहा कि वह सुबह साथ मिलकर एसपी ऑफिस जाएंगे और आरोपित के खिलाफ शिकायत देंगे। दूसरी ओर, थाना चांदनी बाग प्रभारी मंजीत ने बताया कि मृत महिला के भाई के बयान पर आईपीसी की धारा 174 के तहत कार्यवाही कर महिला के शव का पोस्टमार्टम करवाया और शव परिजनों को सौंपा है। वहीं मृत महिला के परिजनों की ओर से शिकायत मिलने पर पुलिस जांच कर कार्रवाई करेगी।

Tags:    

Similar News