महिला ने छेड़छाड़ का विरोध किया तो नौकरी से निकाल दिया , मामला दर्ज
महिला ने मामले की शिकायत बड़ी थाना में दी। पुलिस ने महिला की शिकायत पर कार्यवाहक प्लांट हैड के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।;
हरिभूमि न्यूज. गन्नौर
बड़ी औद्योगिक क्षेत्र स्थित एक फैक्ट्री के कार्यवाहक प्लांट हैड पर महिला कर्मी ने छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया है। महिला का कहना है कि छेड़छाड़ का विरोध करने पर कार्यवाहक प्लांट हैड ने उसे फैक्ट्री से बिना नोटिस दिए ही निकाल दिया। महिला ने मामले की शिकायत बड़ी थाना में दी।
शिकायत में पीड़ित महिला ने बताया कि वह बड़ी औद्योगिक क्षेत्र स्थित एक फैक्ट्री के क्वालिटी विभाग में फरवरी 20212 से कार्यरत है। महिला ने बताया कि फैक्ट्री के कार्यवाहक प्लांट हैड अखिलेश गुप्ता ने 22 अक्टूबर को उसे बिना नोटिस दिए नौकरी से निकाल दिया, लेकिन उसने इस्तीफा पत्र पर हस्ताक्षर नहीं किए।
महिला का आरोप है कि अखिलेश गुप्ता ने उसे कुछ दिन पहले अपने साथ रखने के लिए बोला था, लेकिन उसने मना कर दिया था और उसकी कोई शर्त नहीं मानी। जिस वजह से अखिलेश गुप्ता ने उसे नौकरी से निकाल दिया। अखिलेश गुप्ता ने कहा कि यदि वह उसकी बात मान लेती तो उसे नौकरी से नहीं निकालता। पुलिस ने महिला की शिकायत पर कार्यवाहक प्लांट हैड अखिलेश गुप्ता के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।