सिरसा: कोरोना टेस्ट करवाने की बात कहकर बच्ची को अस्पताल से चुरा ले गई महिला

अस्पताल में लगे सीसीटीवी की रिकार्डिंग भी देखी गई लेकिन उससे कोई सुराग नहीं लगा। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।;

Update: 2020-08-16 07:57 GMT

सिरसा (Sirsa) के जनता अस्पताल (Janta Hospital)  से एक नवजात बच्ची के चोरी होने का माममा सामने आया है। एक अज्ञात महिला नवजात की मां से बच्ची का कोरोना टेस्ट (Corona Test) करवाने की बात कहकर चुरा के लिए गई। मामले की शिकायत पुलिस (Police)  को दी गई है पर बच्ची का कोई सुराग नहीं लग पाया है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

मामले की जानकारी देते हुए शहर थाना प्रभारी कैलाश चन्द्र ने बताया कि अस्पताल में महिला ने बच्ची को जन्म दिया था। इसके बाद एक व्यक्ति नवजात बच्ची के परिजनों से मिला उसने खुद को सफाई कर्मचारी बताया। बच्ची का कोरोना टेस्ट करवाने की बात उसने कही लेकिन परिजनों ने इंकार कर दिया। इसके बाद एक महिला आई और बच्ची का कोरोना टेस्ट करवाने की बात कहकर उसे ले गई।  जानकारी के अनुसार जब काफी देर तक अज्ञात महिला नहीं आई तो इसके बाद परिजनों ने इसकी सूचना अस्पताल स्टाफ को दी। फिर पुलिस को मौके पर बुलाया गया। अस्पताल में लगे सीसीटीवी की रिकार्डिंग भी देखी है लेकिन उससे कोई सुराग नहीं लगा।  वहीं शहर थाना प्रभारी ने बताया कि बच्चे की चोरी होने के संदर्भ में शिकायत दर्जकर जांच शुरू कर दी गई है। 

Tags:    

Similar News