Corona Effect : कामगारों में कोरोना से ज्यादा काम न मिलने का डर
कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए बहुत से लोगों ने सावधानी बरतनी शुरू कर दी हैं। लेकिन मजदूर तबका दो वक्त की रोटी के लिए भीड़ लगाने को मजबूर है।;
हरिभूमि न्यूज : बहादुरगढ़
कोरोना के बढ़ते प्रभाव के बीच जहां लोगों में स्वास्थ्य को लेकर चिंता बढ़ रही है तो कामगारों में काम न मिलने का डर है। रेलवे रोड स्थित अन्य स्थानों पर सुबह ही मजदूर कतार में लग जाते हैं। जब भी कोई व्यक्ति यहां मजदूराें की तलाश में आता है तो ये टूट कर पड़ते हैं। इनमें कोरोना का भय कम, काम की चिंता ज्यादा है।
इन दिनों कोरोना का प्रभाव लगातार बढ़ रहा है। प्रशासन द्वारा भीड़भाड़ न करने की अपील की जा रही है। नियम तोड़ने वालों के प्रशासन द्वारा चालान भी किए जा रहे हैं। कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए बहुत से लोगों ने सावधानी बरतनी शुरू कर दी हैं। लेकिन मजदूर तबका दो वक्त की रोटी के लिए भीड़ लगाने को मजबूर है। दरअसल, रेलवे रोड पर अग्रसेन धर्मशाला के पास लेबर चौक है। यहां सुबह के वक्त सैकड़ों मजदूर इकट्ठे होते हैं। ठेकेदार या शहरवासी यहीं से ही मजदूरों की व्यवस्था करते हैं। यहां जैसे ही कोई व्यक्ति मजदूरों को लेने आता है तो अचानक से भीड़ टूट पड़ती है। हरेक यही कोशिश करता है कि पहले उसे काम मिल जाए। सुबह लगभग दस बजे तक यह सिलसिला जारी रहता है। इसके बाद बहुत से मजदूरों को काम मिल जाता है, जिनको नहीं मिलता वे अपने घर लौट जाते हैं।
यहां मौजूद नरेंद्र, विजय और साहिल ने बताया कि उन्हें मालूम है कि महामारी फैली हुई है लेकिन क्या करें, परिवार पालना भी जरूरी है। चौक पर नहीं आएंगे तो काम नहीं मिलेगा और बिना काम के परिवार का पोषण कैसे होगा। हम चेहरे पर मास्क लगाते हैं, कोशिश करते हैं भीड़ न हो लेकिन हर कोई नियमों का पालन नहीं करता। ईश्वर से इस बार यही कामना है कि जल्द ही हालात सामान्य हो, कम से कम लॉकडाउन तो न लगे।