खेल विभाग की डिप्टी डायरेक्टर होंगी पहलवान बबीता फौगाट व डब्ल्यूडब्ल्यूई रेसलर कविता दलाल
कॉमनवेल्थ गेम्स में पदक जीतने वाली महिला पहलवान बबीता फौगाट (Babita Fougat) और डब्ल्यूडब्ल्यूई पहलवान कविता दलाल को हरियाणा सरकार ने खेल विभाग में उप निदेशक के नियुक्त किया है।;
चंडीगढ़। कॉमनवेल्थ गेम्स में पदक जीतने वाली महिला पहलवान बबीता फौगाट (Babita Fougat) और डब्ल्यूडब्ल्यूई पहलवान कविता दलाल को हरियाणा सरकार ने खेल विभाग में उप निदेशक के नियुक्त किया है।
दोनों की नियुक्ति स्पोर्ट्स कोटे के तहत हुई है। इस बात की पुष्टि हरियाणा सरकार में प्रधान सचिव, खेल और युवा मामले के द्वारा जारी पत्र (Letter) से हुई। बता दें कि बबीता फौगाट हरियाणा के चरखी दादरी जिले के गांव बलाली की रहने वाली हैं। वहीं कविता जींद के पडाना गांव की रहने वाली हैं।