पहलवान सागर हत्याकांड : परिजन बोले मिल रही धमकी, ओलंपियन सुशील पर लगे आरोप वापस लेने का दबाव
परिजनों ने पुलिस से सुरक्षा मुहैया करवाने की मांग की है। उनका आरोप है कि ऑस्ट्रेलिया में पढ़ रहे सागर के भाई को भारत आने पर मारने की धमकी दी जा रही हैं;
हरिभूमि न्यूज़. सोनीपत
पहलवान सागर की दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में हमला कर हत्या कर दी गई थी। अब उसके परिजनों को धमकी मिल रही हैं। साथ ही मामले में आरोपित ओलंपियन पहलवान सुशील कुमार पर लगाए गए आरोप वापस लेने का दबाव बनाया जा रहा है। परिजनों ने पुलिस से सुरक्षा मुहैया करवाने की मांग की है। उनका आरोप है कि ऑस्ट्रेलिया में पढ़ रहे सागर के भाई को भारत आने पर मारने की धमकी दी जा रही हैं।
शिव नगर सोनीपत में रहने वाले सागर के पिता अशोक कुमार मंगलवार को पत्राकरों से बातचीत कर यह आरोप लगाए हैं। पहलवान सागर की 5 मई 2021 को दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में हमला कर हत्या की गई थी। हत्यारोपियों ने इस मामले की वीडियो बनाकर वायरल कर दी थी। हत्या का आरोप ओलंपियन पहलवान सुशील और उसके 26 साथियों पर लगा था। इनमें से सुशील और उसके 24 साथी गिरफ्तार हो चुके हैं, जिनमें से दो अजय कुमार और अनिरुद्ध फिलहाल जमानत पर हैं। वहीं, 2 आरोपित अभी तक फरार हैं। अशोक कुमार ने बताया कि इस मामले में गवाह भी लगातार डरे हुए हैं।
अशोक की बाइक को कार ने मार दी थी टक्कर
अशोक कुमार ने बताया कि पिछले दिनों रोहट नहर के पास उनकी बाइक में एक कार ने टक्कर मारी थी। जिससे उनकी टांग और हाथ टूट गया था। उन्होंने इसको सामान्य हादसा माना था। अब धमकी देने वाले कह रहे हैं कि वह ट्रायल था। सागर तो गया, जो जिंदा हैं उनको बचा लो। सुशील पहलवान पर लगे आरोप वापस नहीं लिए तो परिवार सागर के पास जा सकता है। उन्होंने सुरक्षा देने की मांग की है।
मामले को लेकर डीएसपी वीरेंद्र ने बताया कि अशोक कुमार की ओर से धमकी मिलने संबंधी कोई शिकायत फिलहाल नहीं दी गई है। कोई शिकायत मिलेगी तो उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी।