Yamunanagar : 11 भैंसों व 41 कटड़ों का करना था वध, 10 पशु तस्करों को पकड़ा
जानकारी के अनुसार सदर यमुनानगर पुलिस को सूचना मिली थी कि पशुतस्कर पांच पिकअप (pick up) गाडि़यों में मवेशियों को भरकर वध के लिए यूपी लेकर जा रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस ने कलानौर के नजदीक नाका लगाकर वाहनों की जांच शुरू कर दी। कुछ देर बाद पुलिस टीम को पांच पिकअप गाडि़यां आती दिखाई दी।;
हरिभूमि न्यूज. यमुनानगर
पुलिस ने मवेशियों को पांच पिकअप गाडि़यों में भरकर वध के लिए यूपी (UP) लेकर जा रहे 11 भैंसों व 41 कटड़ों को मुक्त करवाया है। पुलिस ने मौके से 10 पशुतस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपित पशुतस्करों को अदालत में पेश किया। जहां से उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया गया।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सदर यमुनानगर पुलिस को सूचना मिली थी कि पशुतस्कर पांच पिकअप गाडि़यों में मवेशियों को भरकर वध के लिए यूपी लेकर जा रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस ने कलानौर के नजदीक नाका लगाकर वाहनों की जांच शुरू कर दी। कुछ देर बाद पुलिस (police) टीम को पांच पिकअप गाडि़यां आती दिखाई दी।
पुलिस ने जब उन्हें रोककर चैक किया तो उनमें से 11 भैंसें व 41 कटड़े बरामद हुए। पुलिस ने मौके से 10 पशुतस्करों को गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपितों की पहचान जिला सहारनपुर के गांव बरथा कैत निवासी सोनू, इस्लामनगर निवासी मुस्तकार, बनक निवासी नसीफ, कैलाशपुर निवसी महबूब, हबीबगढ़ निवासी आसीफ, गंगोह निवासी उसमान, माजरी खुर्द निवासी मुबारक, डबकी निवासी बसर, ननौता निवासी जाहिद तथा अजहर के रूप में हुई। पुलिस ने सभी आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।