Yamunanagar : नौकरी दिलवाने का झांसा देकर युवक से ठगे 6 लाख

युवक को नौकरी दिलवाने के नाम पर तीन लोगों ने मिलकर जिला अंबाला के हरड़ा बिहटा निवासी जयपाल से छह लाख रुपये हड़प लिए। पुलिस ने मामले की जांच के बाद एक महिला समेत तीन लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी के आरोप में केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।;

Update: 2023-06-08 12:06 GMT

Yamunanagar :  युवक को नौकरी दिलवाने के नाम पर तीन लोगों ने मिलकर जिला अंबाला (Ambala) के हरड़ा बिहटा निवासी जयपाल से छह लाख रुपये हड़प लिए। पुलिस ने मामले की जांच के बाद एक महिला समेत तीन लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी के आरोप में केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।

जिला अंबाला के गांव हरड़ा बिहटा निवासी जयपाल ने बताया कि उसका लड़का पढ़ाई पूरी करने के बाद नौकरी की तलाश में था। इस दौरान उसकी मुलाकात खुशीराम, सुशील कुमार व सोनिया के साथ हुई। आरोपियों ने उसे बताया कि उसकी बड़े अधिकारियों व राजनीतिक लोगों के साथ जान पहचान है। वह उसके लड़के को नौकरी लगवा देंगे। उसने आरोपियों पर विश्वास कर दिया। आरोपियों ने उसके लड़के को नौकरी दिलवाने के नाम पर छह लाख रुपये का खर्च आने की बात कही। उसने 29 दिसंबर 2018 को आरोपियों को छह लाख रुपये दे दिए। आरोपियों ने उसे जल्द ही उसके लड़के को नौकरी दिलवाने का आश्वासन दिया। मगर कई वर्ष बीत जाने के बाद भी आरोपियों ने उसके लड़के को नौकरी नहीं दिलवाई। जब उसने आरोपियों से बात की तो उन्होंने कोई संतोष जनक जवाब नहीं दिया। परेशान होकर उसने आरोपियों से अपने पैसे वापस मांगे। मगर आरोपियों ने उसे पैसे देने से मना कर दिया और दोबारा पैसे मांगने पर जान से मारने की धमकी भी दी। उसने मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मामले की जांच के बाद तीनों आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी के आरोप में केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।

यह भी पढ़ें - Hisar : विरासत एवं पर्यटन विभाग ने मुगलपुरा के प्राचीन टीले को किया संरक्षित घोषित




Tags:    

Similar News