Yamunanagar : हाइटेंशन तारों की चपेट में आया कैंटर, चालक की मौत
- पुलिस ने शव कब्जे में लेकर मामले में शुरू की जांच पड़ताल
- मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा अस्पताल
;
Yamunanagar : जगाधरी के जडोदा गेट के पास त्रिमुर्ति प्लाइवुड फैक्टरी में कैंटर से सामान उतारते समय हाईटेंशन तारों की चपेट में आने से चालक की मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
जानकारी के अनुसार गांव मंडेबर निवासी अनिल कुमार ने बताया कि उसका भाई ओमबीर जगाधरी में बलदेव ट्रांसपोर्ट के कैंटर पर ड्राइवर का काम करता है। शाम को वह जडोदा गेट के पास त्रिमुर्ति प्लाइवुड फैक्टरी में सामान लेकर गया था। जब वह फैक्टरी में सामान उतरवा रहा था तो वह ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन तारों की चपेट में आ गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वह सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचा तो उसने देखा कि बिजली की तारें बहुत ढीली है। जिस कारण उसका भाई बिजली की तारों की चपेट में आया है। उसने मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी।
यह भी पढ़ें - Rohtak : फ्लावर डकोरेशन के गोदाम में लगी आग, लाखों का सामान जलकर राख