Yamunanagar : साइबर ठगों ने स्कैन कोड भेजकर व्यक्ति के अकाउंट से निकाले रुपए
स्कैन कोड भेजकर महावीर कॉलोनी निवासी दीपक जैन के दो अकाउंट से एक लाख 17 हजार 699 रुपए निकाल लिए। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की।;
Yamunanagar : साइबर ठगों ने स्कैन कोड भेजकर महावीर कॉलोनी निवासी दीपक जैन के दो अकाउंट से एक लाख 17 हजार 699 रुपए निकाल लिए। आरोपी ठगों ने उसे वेब डिजाइन का आर्डर देकर एडवांस में 20 हजार रुपए देने का झांसा देकर बैंक अकाउंट नंबर लिए थे। पुलिस ने मामले की जांच के बाद अज्ञात के खिलाफ धोखाधड़ी (Fraud) का केस दर्ज किया। पुलिस मामले में जांच कर रही है।
शहर की महावीर कॉलोनी निवासी दीपक जैन ने बताया कि वह प्राइवेट नौकरी करता है। गत 25 मई को वह अपने घर पर ऑफिस का काम कर रहा था। उसने बताया कि उसकी लड़की दिशा जैन वेब डिजाइन का काम करती है। दिशा जैन ने उसे वेब डिजाइन का आर्डर करने को कहा। उसने जब ऑर्डर के लिए वेब पेज खोला तो उस पर ऑर्डर आया हुआ था। जिस पर दो मोबाइल नंबर दिए हुए थे। जब उसने आरोपित के मोबाइल नंबर पर फोन किया तो आरोपी ने उसे कहा कि वह उन्हें वेब डिजाइन का ऑर्डर दे रहा है। ऑर्डर के 20 हजार रुपए वह उन्हें एडवांस में दे रहा है। इस दौरान आरोपी ने उससे उसका अकाउंट नंबर मांगा। उसने आरोपी पर विश्वास करके उसे अपना एक्सिस बैंक का अकाउंट नंबर दे दिया।
इसके बाद आरोपी ने उसकी लड़की के व्हाट्सएप नंबर पर स्कैन कोड भेजा। कुछ देर बाद आरोपी ने उसे कहा कि उसका यह अकाउंट नंबर लिंक नहीं हो रहा है। इसलिए वह उसे अपना दूसरा अकाउंट नंबर भेज दें, जिसमें वह पैसे भेज सकें। इसके बाद उसने आरोपी पर विश्वास करके उसे अपना पीएनबी बैंक का अकाउंट नंबर भेज दिया। इसके बाद जब उसकी लड़की ने स्कैन कोड को स्कैन किया तो उनके दोनों अकाउंट नंबरों से छह बार में एक लाख 17 हजार 699 रुपए कट गए। उसकी लड़की ने इसकी शिकायत तुरंत साइबर थाने में दी। पुलिस ने मामले की जांच के बाद अज्ञात के खिलाफ धोखाधड़ी के आरोप में केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।
यह भी पढ़ें- Sonipat : भैंस को बाहर निकालने गया बुजुर्ग यमुना के नाले में डूबा