Yamunanagar : दीपावली पर्व पर घर की शुभता के लिए बढ़ी मिट्टी से बनी टेरा गोटा मूर्तियों की डिमांड
- गिफ्ट गैलरियों पर बढ़ी प्राकृतिक फूलों व टेरा गोटा मूर्तियों की डिमांड
- घरों को सुंदर रुप से सजाने के लिए लोग खरीद रहे टेरा गोटा की मिट्टी की मूर्तियां, प्राकृतिक फूलों से बनी मालाएं
;
Yamunanagar : हिंदूओं के सबसे बड़े त्योहार दीपावली पर्व के मनाए जाने में अब मात्र 4 दिन शेष बचे हैं। दीपावली पर्व पर ग्राहकों को ज्यादा से ज्यादा लुभाने के लिए बाजारों में दुकानदारों ने भिन्न भिन्न प्रकार का सामान रखकर अपनी दुकानों और गिफ्ट गैलरियों को आकर्षक रुप से सजा दिया है। खास बात यह है कि इस बार दीपावली पर्व पर लोग अपने घरों को रंग रोगन की पुताई के साथ-साथ टेरा कोटा की मूर्तियों और प्राकृतिक दिखने वाले फूलों से बनी मालाएं, गमले व अन्य सामान खरीद रहे हैं। दुकानदारों ने भी डिमांड बढ़ने पर टेरा कोटा व फूलों पर 10 से 15 प्रतिशत की छूट कर दी है। छूट मिलने से गिफ्ट गैलरियों में खरीददारों की भीड़ जुटने लगी है।
शहर के मेन बाजार स्थित गिफ्ट सेंटर के संचालक का कहना है कि इस बार फेस्टीवल सीजन में टेरा कोटा मिट्टी से बनी मूर्तियां व अन्य आईटम को ज्यादा खरीद रहे हैं। टेरा कोटा में उनके यहां 25 आइटम आई हैं, जिनमें हांडी कैंडल स्टेंड, फाऊटेन दीये आदि शामिल हैं। उनके यहां कैंडल स्टेंड 100 से लेकर 500 रुपए तक है। वहीं फाऊटेन 100 से एक हजार रुपए तक है। इसके अलावा दीये 10 रुपए से 50 रुपए तक उपलब्ध हैं। वहीं गिफ्ट गैलरी संचालक ने बताया कि उनके यहां भी गिफ्ट में काफी आइटम है। जिन पर 10 से लेकर 15 प्रतिशत हर आइटम पर छूट दी जा रही है।
प्राकृतिक दिखने वाले फूल बने ग्राहकों की पहली पसंद
शहर के एक गिफ्ट गेलरी संचालक का कहना है कि इस बार उनके यहां प्राकृतिक दिखने वाले विभिन्न प्रकार के फूल आए हैं जो प्राकृतिक फूलों जैसे दिखाई देते हैं। जिनकी कीमत 100 से लेकर 500 रुपए तक उपलब्ध है। इनके यहां टेरा कोटा से बनी सुराई 300 से 700 रुपए, टेबल 250 से 600 रुपए, ट्रील स्पाइट 250 से 500 रुपए तक उपलब्ध है। वहीं लोटिंग एनिमल 100 व छोटे देवी देवताओं की मूर्तियां 50 से 100 रुपए तक नई डिजाइन में आई हैं।
यह भी पढ़ें - Sonipat : शोधार्थी डाॅ. पांचाल को मिला 1.30 करोड़ रुपए का प्रोजेक्ट