Yamunanagar : गैंगस्टर काला राणा के नाम से फोन कर शराब ठेकेदार से मांगी रंगदारी

  • शराब के कारोबार में हिस्सा डालने या फिर पांच लाख रुपए महीना देने की धमकी
  • पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर शुरू की जांच पड़ताल
;

Update: 2023-11-01 13:40 GMT

Yamunanagar  : शराब ठेकेदार ब्रजपाल राणा से गैंगस्टर काला राणा के नाम से कॉल कर रंगदारी मांगी गई। शराब ठेकेदार को धमकी दी कि शराब के कारोबार में उसका हिस्सा डाल ले या फिर पांच लाख रुपए महीना दे। पुलिस ने मामले की जांच के बाद अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।

जानकारी अनुसार जिला कैथल के कलायत निवासी ब्रजपाल राणा ने बताया कि उसने यमुनानगर में शराब ठेके लिए हुए हैं। वह इस समय कालिंदी कालोनी में रह रहा हैं। उनको कई दिन पहले काला राणा के नाम से कॉल कर धमकी दी गई थी। उस समय उसने इस बात की ओर ध्यान नहीं दिया। उसने बताया कि 29 अक्टूबर को फिर से उसके मोबाइल पर कॉल आई। फोन करने वाले आरोपी ने उसे धमकी दी कि शराब ठेकों में हिस्सा डालो या फिर पांच लाख रुपए महीना दे। फोन करने वाले आरोपी ने रुपए लेने के लिए भी अपने साथी को भेजने की बात कही। यह धमकी सुनकर उसने फोन काट दिया। उसने मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मामले की जांच के बाद अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।

पहले भी शराब ठेकेदार से मांगी गई थी रंगदारी

जानकारी के अनुसार इससे पहले सेक्टर 18 पार्ट टू निवासी शराब ठेकेदार सुशील कुमार उर्फ टिंकू कांबोज से 50 लाख रुपए की रंगदारी मांगी गई है। उनके पास गैंगस्टर गोल्डी बराड के नाम से कॉल की गई। शराब ठेकेदार को यह कॉल इंटरनेशनल नंबर से की गई थी। पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज किया था, मगर अभी तक यह मामला ट्रेस नहीं हुआ है।

यह भी पढ़ें - Kaithal : चीका शहर की लड़की का मर्डर, क्षेत्र में फैली सनसनी

Tags:    

Similar News