Yamunanagar : सेवानिवृत फौजी से फोन पर मांगी 5 लाख की रंगदारी

फौज से सेवानिवृत्त एवं गैस एजेंसी संचालक से किसी व्यक्ति ने फोन करके पांच लाख रुपए की रंगदारी मांगी। पीड़ित सैनिक ने एसपी को शिकायत देकर अपनी व अपने परिवार के जानमाल की सुरक्षा करने की मांग की। पुलिस मामले में जांच कर रही है।;

Update: 2023-08-21 14:15 GMT

Yamunanagar : फौज से सेवानिवृत्त एवं गैस एजेंसी संचालक से किसी व्यक्ति ने फोन करके पांच लाख रुपए की रंगदारी मांगी। पीड़ित सैनिक ने एसपी को शिकायत देकर अपनी व अपने परिवार के जानमाल की सुरक्षा करने की मांग की। पुलिस ने अज्ञात पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

गांव फेरूवाला निवासी कुलबीर सिंह ने बताया कि वह भारतीय सेना से सेवानिवृत्त है। सेना से सेवानिवृत्त होने के बाद वह छछरौली में एस एंड डी के नाम से गैस एजेंसी चला रहा है। कुछ दिन पहले उसे अलग-अलग पांच फोन नंबरों से कॉल आई। फोन करने वालों ने पहले उसके बारे में पूछा और फिर उससे पांच लाख रुपए की मांग की। उन्होंने उसे धमकी दी कि यदि वह अपनी व अपने परिवार की सलामती चाहता है तो चुपचाप पांच लाख रुपए उन्हें दे दे, नहीं तो तुझे व तेरे बच्चों को खत्म कर देंगे। जब उसने ने आरोपी से नाम पूछा तो कहने लगा कि तुझे मेरे नाम से क्या लेना है। तू बस इतना समझ ले तूं सिख धर्म से है और गैस एजेंसी चला रहा है। मुझे तेरे बारे में सब कुछ मालूम है। कुलबीर ने बताया कि आरोपी ने उसके धर्म व फौज के बारे भी अपशब्द कहे, जिससे उसकी धार्मिक व देशभक्ति की भावना को ठेस पहुंची है।

आरोपी ने उसे छह की छह गोलियां मारकर जान से मारने की धमकी दी। उसने परेशान होकर आरोपी का फोन काट दिया। इसके बाद आरोपी फोन नंबर बदल कर उसे धमका रहा है। पीड़ित ने बताया कि वह व उसका परिवार बुरी तरह से डरा हुआ है और सदमे की हालत में है। उसने तीन दिन पहले एसपी को शिकायत देकर रंगदारी मांगने वालों पर कार्रवाई करने की मांग की थी। अब बिलासपुर थाना पुलिस ने मामले में अज्ञात पर केस दर्ज किया है। मामले की जांच कर रहे बिलासपुर थाना प्रभारी कुशलपाल का कहना है कि मामले में अज्ञात पर केस दर्ज कर लिया गया है। मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

यह भी पढ़ें - Hansi : नहर की मोहरी में मिला नवजात बच्चे का शव, जन्म देकर फेंकने का शक

Tags:    

Similar News