Yamunanagar : सोशल मीडिया पर युवती के नाम से फर्जी आईडी बनाकर गलत फोटो व वीडियो की शेयर

  • पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी महिला के खिलाफ किया केस दर्ज
  • पुलिस आरोपी महिला की तलाश के लिए दे रही दबिश
;

Update: 2023-10-04 14:23 GMT

Yamunanagar : एक महिला ने युवती के नाम से सोशल मीडिया पर फर्जी आईडी बनाकर उस पर गलत फोटो व वीडियो शेयर कर दी। युवती के भाई व रिश्तेदारों ने जब फोटो व वीडियो देखी तो इसका पता चला। पुलिस ने युवती की शिकायत पर आरोपी महिला के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

जानकारी के अनुसार आजाद नगर निवासी एक युवती ने बताया कि कुछ दिन पहले उसे उसके भाई व अन्य रिश्तेदारों ने बताया कि उसके नाम से सोशल मीडिया पर फेक आईडी बनी हुई है। जिस पर गलत फोटो व पोस्ट डाली जा रही है। जब उसने अपने स्तर पर जांच की तो पता चला कि उसके नाम के पीछे सुमित लिखकर तीर्थ नगर निवासी रेणू ने फर्जी आईडी बनाई हुई है। आरोपी महिला इस आईडी पर उसकी गलत फोटो, वीडियो और गलत मैसेज कर रही है। वह उन्हें भी गलत फोटो लगाकर भेज रही है। सोशल मीडिया पर डाली उनकी वीडियो व संदेश उसके रिश्तेदार व भाई ने भी देखे। इसके अलावा समाज के अन्य लोग भी यह वीडियो देख उनके बारे में गलत सोच रहे है। जब उन्होंने आरोपी महिला से संपर्क करने का प्रयास किया तो उससे संपर्क नहीं हुआ। उन्होंने इसकी शिकायत पुलिस को दी। शहर थाना पुलिस ने मामले में आरोपी महिला के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

यह भी पढ़ें - Charkhi Dadri : डिविजनल फॉरेस्ट अधिकारी 3 लाख की रिश्वत लेता काबू

Tags:    

Similar News