यमुनानगर: जगाधरी विधानसभा की 28 सड़कों के लिए 25 करोड़ की राशि को मिली मंजूरी

शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने बताया कि हरियाणा भाजपा सरकार ने जगाधरी विधानसभा क्षेत्र को विकसित बनाने में लगी हुई है। इसी कड़ी के अंतर्गत जगाधरी विधानसभा की 28 सड़कों लिए 25 करोड़ रुपये की राशि को मंजूरी प्रदान की है।;

Update: 2023-01-29 11:55 GMT

हरिभूमि न्यूज. यमुनानगर: शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने बताया कि हरियाणा भाजपा सरकार ने जगाधरी विधानसभा क्षेत्र को विकसित बनाने में लगी हुई है। इसी कड़ी के अंतर्गत जगाधरी विधानसभा की 28 सड़कों लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने 25 करोड़ रुपये की राशि को मंजूरी प्रदान की है।

शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने बताया कि नई सड़कों में जगाधरी छछरौली रोड से चनेटी रोड, बीकेडी रोड से लोहरी वाला, गुलाबगढ़ चिकन रोड़ से भंगेड़ा, हाफिजपुर से बक्करवाला, छछरौली रोड से कलेसर, एसडीएम कोर्ट जगाधरी वाली सड़क, पुरानी जगाधरी वाली सड़क, पौंटा रोड़ से हर्बल पार्क, दादुपुर खदरी वाली सड़क, खिजराबाद बिलासपुर रोड़ से लेदा खादर, छछरौली रोड से किशनपुरा, ताजेवाला हैड से ताजे वाला तक, अलीपुर से शिव मंदिर, खिजरी से खिलोंवाला, प्रताप नगर बिलासपुर रोड़ से हाफिजपुर, छछरौली पौंटा रोड से याकुबपुर, छछरौली रोड़ से दसौरा, जगाधरी बिलासपुर रोड से सलेमपुर बांगर, बिलासपुर रोड़ से जड़ौदी, जगाधरी बिलासपुर रोड से मामली, जगाधरी बिलासपुर रोड से चंगनौली, चाहड़ो, जटहेड़ी, बुडि़या, खदरी, देवधर रोड़ से तेलीपुरा, जगाधरी बिलासपुर रोड से पीरूवाला, बीकेडी रोड़ से बीचपड़ी, पौंटा रोड से बहादुरपुर तक की सड़कों को मंजूर किया गया है।

शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने कहा कि इन सड़कों के बनने से जगाधरी विधानसभा के हजारों नागरिकों को फायदा होगा। मौके पर भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष निश्चल चौधरी, भाजपा जिला मीडिया प्रमुख कपिल मनीष गर्ग आदि मौजूद थे।

Tags:    

Similar News