Yamunanagar : हरिद्वार से यमुनानगर फैक्टरी में मोटरें खरीदने के लिए आए युवक का अपहरण

  • कार सवार 6 लोगों ने अपहरण की वारदात को दिया अंजाम
  • युवक के चाचा ने पुलिस को दी शिकायत, जांच पड़ताल की शुरू
;

Update: 2023-12-21 12:49 GMT

Yamunanagar : हरिद्वार से यमुनानगर प्लाइवुड फैक्टरी में पुरानी मोटरें खरीदने आए युवक को ब्रेजा कार सवार चार लोगों ने अपहरण कर लिया। सीसीटीवी की जांच करने पर चार लोग युवक को जबरदस्ती कार में बैठाते मिले। पुलिस ने युवक के चाचा की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर तलाश शुरू कर दी।

जानकारी के अनुसार जिला हरिद्वार के गांव लिब्बरहेडी निवासी इकराम ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसका भतीजा सदाकत कबाड़ी का काम करता है। 18 दिसंबर को सदाकत अपने पार्टनर सलीम के साथ यमुनानगर प्लाईवुड फैक्टरी से पुरानी मोटरें खरीदने के लिए आए थे। इसके बाद सदाकत घर वापस नहीं लौटा। जब उन्होंने सलीम को फोन किया तो उसने बताया कि सदाकत की ब्रेजा कार सवार चार लोगो ने अपहरण कर लिया है। सूचना मिलते ही वह मौके पर पहुंचे तो फैक्टरी के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की। कैमरों में चार लोग सदाकत को ब्रेजा कार में जबरदस्ती बिठाते मिले। उसने घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मामले की जांच के बाद अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।

यह भी पढ़ें -Jind : अलेवा खंड पटवारी को सरपंच के बेटे ने साथियाें संग पीटा


Tags:    

Similar News