Yamunanagar : इटली भेजने के नाम पर युवक से हड़पे लाखों रुपए

  • पीड़ित ने 2 भाइयों सहित उनकी मां पर लगाया धोखाधड़ी का आरोप
  • पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर 3 आरोपियों के खिलाफ किया मामला दर्ज
;

Update: 2023-09-25 11:35 GMT

Yamunanagar : इटली भेजने के नाम पर दो भाइयों ने अपनी मां के साथ मिलकर एक युवक से 4 लाख 20 हजार रुपए लेकर हड़प लिए। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर आरोपी दोनों भाइयों व उनकी मां के खिलाफ धोखाधड़ी समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया। पुलिस मामले में जांच कर रही है। 

माजरा निवासी गौतम ने बताया कि 10 जून को गांव देहरा निवासी अरुण कुमार अपनी मां रज्जी के साथ उनके पड़ोस में अपनी बुआ के घर आया था। तब उसकी अरुण कुमार से विदेश जाने को लेकर बातचीत हुई। अरुण ने उसे बताया कि उसका भाई विशाल आर्मेनिया देश में रहता है। उसने कई लोगों को आर्मेनिया व अन्य देशों में भेजा है। पड़ोसियों के साथ रिश्तेदारी होने के कारण उसे अरुण पर विश्वास हो गया। तब उसने इटली जाने के बारे में आरोपी से बात की। आरोपी अरुण ने उसे अपने भाई विशाल का मोबाइल नंबर देकर इटली जाने के संबंध में बातचीत करने को कहा। उसने आरोपी विशाल के पास फोन कर इटली जाने की प्रक्रिया और खर्च पूछा। आरोपी ने उसे कहा कि वैसे तो इटली जाने के लिए दस से 12 लाख रुपए लगते हैं। लेकिन वह उनके रिश्तेदार का पड़ोसी है। इसलिए वह उसे आठ लाख रुपए में इटली भेज देंगे।

आरोपी ने उसे बताया कि इटली जाने के लिए पहले आर्मेनिया जाना पड़ेगा। वहां दो-तीन दिन रुकने के बाद सीधा इटली भेज दिया जाएगा। तब आरोपी ने उसे फोटो, पेन कार्ड, आधार कार्ड व अन्य दस्तावेज और 4 लाख 20 हजार रुपए पहले देने को कहा। बाकी रकम इटली जाने के बाद देनी तय हुई। उसने सभी दस्तावेज व फोटो आरोपी को व्हाट्सएप पर भेज दिए। रुपए देने के लिए आरोपी ने उसे अपने भाई अरुण से मिलने को कहा। वह अपनी मां सोना देवी के साथ अरुण और उसकी मां रज्जी से मिला। आरोपियों ने उसे इटली भेजने की पूरी जिम्मेवारी ली। न भेजने पर पूरे रुपए देने का वादा किया। इसके बाद 20 जून को उसने 25 हजार रुपए आरोपी विशाल और चार जुलाई को 50 हजार रुपए आरोपी अरुण को गूगल पे के माध्यम से भेजे। इसके बाद आरोपी विशाल ने एक जुलाई को उसे वीजा भेजा, जिसके बाद वह येरेवान पहुंच गया।

यहां उसे आरोपी विशाल व उसके दो साथी मिले। वे उसे एक फ्लैट पर लेकर चले गए। जहां पहले से 20-22 विभिन्न देशों के नागरिक थे। जब उसने विशाल से इटली जाने के बारे में पूछा तो आरोपी उसे प्रताड़ित करने लगा। आरोपी ने उसे कहा कि हमारा तो इटली यही है। उसे भी यहीं काम करना पड़ेगा। आरोप है कि आरोपी ने उससे 55 हजार रुपए व उसके सभी कागजात भी छीन लिए। आरोपी ने उससे उसकी मां के पास फोन करवाकर बाकी के रुपए भी मंगवा लिए। बाद में आरोपियों ने उससे मारपीट कर कमरे से बाहर निकाल दिया। वह किसी तरह वापस घर पहुंचा और आरोपियों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दी। पुलिस ने उक्त तीनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

यह भी पढ़ें - Jhajjar : कम्युनिटी सेंटर की हालत देख-रेख के अभाव में हुई जर्जर

Tags:    

Similar News