Yamunanagar : रसोई के माध्यम से मात्र 5 रुपए में लोगों को मिलेगा भरपेट भोजन
- रादौर में शुरू हुई रसोई का नन्ही सी बच्ची ने किया शुभारंभ
- समाजसेवी संदीप गर्ग ने करवाया रसोई का शुभारंभ
;
Yamunanagar : समाजसेवी व उद्योगपति संदीप गर्ग की ओर से कांबोज धर्मशाला रादौर में बनाई गई रसोई का शुभारंभ किया गया। इस रसोई में मात्र पांच रुपए में लोगों को भरपेट भोजन करवाया जाएगा। इस दौरान मुख्य अतिथि ग्लोब हेरिटेज स्कूल में पढ़ने वाली छोटी सी बच्ची ने रिबन काटकर व समाजसेवी संदीप गर्ग द्वारा नारियल फोड़कर विधिपूर्वक शुभारंभ किया गया।
कस्बे की धार्मिक व सामाजिक संस्थाओं के पदाधिकारियों द्वारा रादौर में रसोई जैसे नेक कार्य को लेकर समाजसेवी संदीप गर्ग का स्वागत किया। समाजसेवी एवं नेता संदीप गर्ग ने कहा कि यह रादौर वासियों की अपनी रसोई है। इस रसोई में प्रतिदिन लोगों को दोपहर 12 बजे से लेकर दो बजे तक पांच रुपए में भरपेट खाना मिलेगा। रसोई का संचालन रादौर की धार्मिक व सामाजिक संस्थाओं द्वारा प्रतिदिन किया जाएगा। जो संस्था जिस दिन इस रसोई के लिए संचालन करेगी, उसी की जिम्मेदारी होगी कि किस प्रकार से इस रसोई को चलाना है। जिस किसी व्यक्ति के पास भोजन करने के लिए यदि पांच रुपए भी नहीं है। उसे भी खाना वह धार्मिक व सामाजिक संस्था अपने पास से पांच रुपए देकर खिलाएगी।
जेएमआईटी के डायरैक्टर एसके गर्ग ने कहा कि समाजसेवी संदीप गर्ग द्वारा जो यह नेक कार्य करवाया गया है, इसकी जितनी सराहना की जाए उतनी कम है। क्योंकि यह बहुत ही पुण्य का कार्य है। वहीं 19 दिसम्बर से दोपहर 12 बजे से दो बजे तक शहर के पुराने बस स्टैंड पर पांच रुपए में भरपेट खाना लोगों को वितरित किया जाएगा।