Yamunanagar : कंपकपाती ठंड ने जनजीवन किया अस्त व्यस्त

  • मंगलवार को तीसरे दिन भी सुबह के समय घना कोहरा छाने से ठिठूरे लोग
  • सुबह 9 बजे तक घने कोहरे में सड़कों पर रेंगते रहे वाहन
  • मौसम में ठंड बढ़ने से न्यूनतम तापमान पहुंचा 6 डिग्री सेल्सियस
;

Update: 2023-12-12 11:32 GMT

Yamunanagar : जिले में पिछले कई दिनों से घना कोहरा छाए रहने से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया। मंगलवार को तीसरे दिन भी सुबह के वक्त घना कोहरा छाया रहा और शीतलहर चलने से मौसम में ठंड बढ़ गई। मौसम में ठंड़ बढ़ने से लोग घरों में दुबकने को मजबूर हो गए। आलम यह है कि पिछले कई दिन से सुबह के वक्त लोगों को अपने गंतव्य पर पहुंचने में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं, ठंड की ठिठूरन में नन्हें मुन्ने बच्चों को ठिठूरते हुए अपने स्कूलों में पहुंचना पड़ रहा है।

मंगलवार अलसुबह तीन बजे से ही जिले में घना कोहरा छा गया और शीतलहर चल रही थी। सुबह नौ बजे तक जिले में घना कोहरा छाया रहने से लोग परेशान रहे। सुबह दस बजे के करीब अच्छी धूप निकलने पर लोगों ने घरों से बाहर निकलकर किसी तरह अपने कामकाज निपटाए। खास बात यह रही कि सुबह के वक्त घना कोहरा छाए रहने से जहां ट्रेने अपने निर्धारित समय से देरी से पहुंची। वहीं, बसों की रफ्तार भी धीमी रही और वह अपने गंतव्य पर देरी से पहुंची। पिछले कई दिन से पड़ रही ठंड की वजह से बाजारों में ग्राहकों की कमी दर्ज की गई। बाजारों में ग्राहक कम संख्या में पहुंचे, जिससे दुकानदारी ठंडी रही। दुकानदारों ने बताया कि पिछले कई दिन से मौसम काफी खराब चल रहा है। जिसकी वजह से बाजारों मे ग्राहकों की कमी होने लगी है। दोपहर के वक्त ही ग्राहक अपने घरों से बाहर निकल रहे हैं।

यह भी पढ़ें - Kurukshetra : अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव को लेकर पुलिस ने जारी की यातायात एडवाइजरी, भारी वाहनों की एंट्री बैन



Tags:    

Similar News