बहादुरगढ़ : राशन कार्ड में नाम कटवाने-जुड़वाने के लिए नहीं काटने पड़ेंगे कार्यालय के चक्कर

उपभोक्ता नजदीकी सीएचसी सेंटर या फिर सरल केंद्र (CHC Center or Saral Center) पर जाकर अपना यह काम करा सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन (Online Application) करने के कुछ दिन बाद ही समस्या का समाधान हो जाएगा।;

Update: 2020-09-08 05:53 GMT

हरिभूमि न्यूज : बहादुरगढ़

अब राशन कार्ड (Ration card) में परिवार के किसी सदस्य के नाम की त्रुटि दुरुस्त कराने के साथ-साथ नाम कटवाने और नए सदस्य का नाम जुड़वाने के लिए सरकारी कार्यालयों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। नजदीकी सीएचसी सेंटर या फिर सरल केंद्र (CHC Center or Saral Center) पर जाकर उपभोक्ता अपना यह काम करा सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन (Online Application) करने के कुछ दिन बाद ही समस्या का समाधान हो जाएगा।

दरअसल, परिवार में किसी नए सदस्य के आने और किसी पुराने सदस्य के जाने के बाद राशन कार्ड अपडेट कराना होता है। इसके अलावा बहुत से कार्डों में नाम और उम्र गलत दर्ज किए जाते हैं। त्रुटियां दूर कराने, नाम हटवाने और जुड़वाने के लिए पहले सरकारी दफ्तरों के चक्कर लगाने पड़ते थे। इस वजह से आमजन को तो परेशानी होती थी, खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के कार्यालय में भी भीड़भाड़ लग जाती थी। उपभोक्ताओं की इसी परेशानी को खत्म करने और कार्य में पारदर्शिता लाने के लिए पिछले दिनों ही विभाग द्वारा इस प्रक्रिया को ऑनलाइन कर दिया गया। अब उपभोक्ता को विभाग कार्यालय या पीआर सेंटर पर जाने की जरूरत नहीं होगी। उसे नजदीकी किसी भी सीएचसी (कॉमन सर्विस सेंटर) या फिर सरकार के सरल पोर्टल पर जरूरी दस्तावेजों के साथ राशन कार्ड से नाम हटवाने और नया नाम जुड़वाने का आवेदन ऑनलाइन करना पड़ेगा।

यह आवेदन खाद्य आपूर्ति विभाग के पोर्टल पर भेजा जाएगा। जिसके बाद ऑनलाइन ही उस आवेदन की वेरिफिकेशन का काम किया जाएगा। अगर सब कुछ सही है तो सप्ताहभर के भीतर संबंधित उपभोक्ता के फोन पर ही इसकी सूचना भी मिल जाएगी। इसके बाद उपभोक्ता ऑनलाइन राशन कार्ड का प्रिंट या फिर हार्ड कॉपी प्राप्त करने के लिए संबंधित कार्यालय में जाएगा। जिस पर खाद्य निरीक्षक अपनी तस्दीक करने के बाद उसे ये राशन कार्ड उपलब्ध कराएगा। इसके अलावा खाद्य एवं आपूर्ति विभाग ने नया राशन कार्ड बनवाने में भी भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए ऑनलाइन आवेदन करने पर घर बैठे ही राशन कार्ड मुहैया कराने का विकल्प उपभोक्ताओं को दिया है। किसी भी सीएचसी या सरल पोर्टल पर नया राशन कार्ड बनवाने का आवेदन निर्धारित दस्तावेजों के साथ किया जा सकता है।

लोगों को काम कराने में आसानी होगी

उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए यह कदम उठाया गया है। निश्चित ही इससे लोगों को काम कराने में आसानी होगी। यदि राशन कार्ड में किसी सदस्य का नाम कटवाना या जुड़वाना हो तो उपभोक्ता को दफ्तर के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं है। नजदीकी सीएससी सेंटर पर ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। - सपना, निरीक्षक, खाद्य एवं आपूर्ति विभाग, बहादुरगढ़



Tags:    

Similar News