नहर की गाद में फंसा युवक, दोस्त बचाने गया तो दोनों की डूबने से मौत

दोनों मृतक करनाल में इंद्री के गांव बयाना के रहने वाले थे, नेशनल हाईवे निर्माण में कर रहे थे मजदूरी। एक की उम्र 19 साल तो दूसरे की थी बीस साल।;

Update: 2021-08-06 14:00 GMT

हरिभूमि न्यूज : नारनौल

गांव नीरपुर की नहर के ऊपर नेशनल हाईवे निर्माण कार्य चल रहा है। इसी नहर पुल के पास हाईवे निर्माण में काम करने वाले दो युवक डूब गए। दोनों को किसी तरह बाहर निकाला गया। जहां नागरिक अस्पताल में लाने के बाद चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतक करनाल जिले से हैं। परिजन के पहुंचने के बाद ही शनिवार को दोनों मृतकों का पोस्टमार्टम होगा।

नारनौल शहर में एंट्री करने से पहले गांव नीरपुर से महेंद्रगढ़ रोड को टच करने के लिए नेशनल हाईवे का निर्माण कार्य चल रहा है। गांव नीरपुर की नहर के ऊपर पुल का निर्माण भी हो चुका है। इसी नहर में नहाने के लिए हाइवे निर्माण के दो मजदूर पहुंचे। शुक्रवार दोपहर को पहले 20 साल का दीपक नहाने के लिए नहर में उतरा। वहां दीपक नहर के अंदर गाद में फंस गया। दोस्त को फंसता देख 19 वर्षीय विशाल नहर में कूद गया। बताया जा रहा है कि इसी बीच बचाव में दोनों नहरी पानी में डूब गए।

इसकी सूचना हाइवे निर्माण में जुटे कर्मचारियों को लगी तो वह एकत्रित हुए। पुलिस को भी सूचना दी गई। मौके पर सदर थाना से एएसआई अमरजीत व एएसआई रवि पहुंचे। स्थानीय लोग व हाईवे मजदूरों की सहायता से दोनों को नहर से बाहर निकाला गया और नागरिक अस्पताल में लेकर पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने दोनों युवक दीपक व विशाल को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने दोनों की पहचान करनाल जिला के इंद्री क्षेत्र के गांव बयाना वासी के रूप में की है। परिजनों को पुलिस ने मामले से अवगत करवाया है। दोनों मृतकों का पोस्टमार्टम शनिवार को होगा।

Tags:    

Similar News