सांड ने ली जान : सैर पर निकले युवक को सींगों से उठाकर सड़क पर पटका, वाहन की चपेट में आने से मौत
सोरखी निवासी 37 वर्षीय विनोद कुमार सुबह सैर के लिए घर से निकला था और जैसे ही वह राष्ट्रीय राजमार्ग पर पहुंचा तो वहां पहले से खड़े एक सांड ने उसे अपने सींगों पर उठा कर सड़क पर फेंक दिया।;
हरिभूमि न्यूज : हांसी
राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित गांव सोरखी में सोमवार सुबह सैर पर निकले एक युवक को सड़क किनारे खड़े एक सांड ने सींगों से उठाकर सड़क पर पटक दिया और इतेफाक से उसी समय सड़क पर गुजर रहे अज्ञात वाहन की चपेट में आ गया और गंभीर रूप से घायल हो गया। आसपास के राहगीरों ने गंभीर रूप से घायल युवक को उपचार हेतु नागरिक अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंच शव को अपने कब्जे में लेकर मृतक के परिजनों के ब्यान पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने व गैर इरातन हत्या की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार सोरखी निवासी 37 वर्षीय विनोद कुमार सुबह सैर के लिए घर से निकला था और जैसे ही वह राष्ट्रीय राजमार्ग पर पहुंचा तो वहां पहले से खड़े एक सांड ने उसे अपने सींगों पर उठा कर सड़क पर फेंक दिया और उसी दौरान सड़क से गुजर रहे एक वाहन की चपेट में आ गया। वाहन की चपेट में आने से विनोद गंभीर रूप से घायल हो गया। विनोद कुमार अविवाहित था और खेतों में मजदूरी का कार्य करता था।