झज्जर में फिल्मी स्टाइल में युवती का अपहरण, CCTV में कैद हुई वारदात

मां के साथ जा रही 18 वर्षीय युवती का शुक्रवार सुबह स्विफ्ट गाड़ी में आए चार युवकों ने अपहरण कर लिया। वहीं दिनदहाड़े हुई वारदात से क्षेत्र के लोगों में दहशत का माहौल है।;

Update: 2020-06-12 07:54 GMT

झज्जर (Jhajjar) के छावनी मोहल्ले में फिल्मी स्टाइल में सिलाई सीख कर मां के साथ जा रही 18 वर्षीय युवती का शुक्रवार सुबह स्विफ्ट गाड़ी में आए चार युवकों ने अपहरण (Kidnap)  कर लिया। अपहरण की घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है। वहीं दिनदहाड़े हुई वारदात से क्षेत्र के लोगों में दहशत का माहौल है। अपहरण की सूचना मिलते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। अपहरणकर्ताओं तक पहुंचने के लिए पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। 

 जानकारी के अनुसार मोहल्ला के निवासियों ने बताया एक दो दिन पहले भी यही गाड़ी यहां से गुजरी थी वहीं शुक्रवार को भी वारदात काे अंजाम के लिए काफी देर गाड़ी खड़ी रही। अपहरणकर्ताओं के चंगुल से बेटी छुड़ाने के लिए मां ने प्रयास भी किए लेकिन अपहरणकर्ताओं ने मां को धक्का देकर बेटी को जबरन गाड़ी में बिठा लिया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और सभी ओर नाकेबंदी कर छापेमारी में जुटी हुई है।  झज्जर के छावनी मौहल्ले में

Tags:    

Similar News