रेवाड़ी कोर्ट परिसर में रिवाल्वर लेकर पहुंचे युवक, जानें फिर सीआईए ने क्या किया

स्कॉपियो गाड़ी में सवार होकर चार युवक कोर्ट परिसर आए थे। गुप्त सूचना के आधार पर जब सीआईए की टीम गाड़ी की ओर बढ़ी, तो गाड़ी को लॉक करके चले गए। सीआईए की टीम ने गाड़ी का लॉक तोड़कर उससे रिवाल्वर निकालकर अपने कब्जे में ले लिया।;

Update: 2022-07-30 10:12 GMT

हरिभूमि न्यूज : रेवाड़ी

कोर्ट परिसर में कुछ युवक एक स्कॉर्पियो गाड़ी में रिवाल्वर के साथ पहुंच गए। सीआईए की टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए अपने कदम स्कॉर्पियो की ओर बढ़ाए, तो गाड़ी में सवार युवक वाहन को लॉक करने के बाद फरार हो गए। सीआईए की टीम ने गाड़ी का लॉक तोड़कर रिवाल्वर कब्जे में ले लिया।

पुलिस सूत्रों के अनुसार बावल नंबर की एक स्कॉपियो गाड़ी में सवार होकर चार युवक कोर्ट परिसर आए थे। गुप्त सूचना के आधार पर जब सीआईए की टीम गाड़ी की ओर बढ़ी, तो गाड़ी को लॉक करके चले गए। सीआईए की टीम ने गाड़ी का लॉक तोड़कर उससे रिवाल्वर निकालकर अपने कब्जे में ले लिया। इसके बाद स्कॉर्पियो में आए युवक भी वहां पहुंच गए। सीआईए की टीम उन्हें सेक्टर-3 पुलिस चौकी ले गई। वहां पूछताछ करने के बाद पाया कि रिवाल्वर लाइसेंसी थी।

पुलिस चौकी में काफी देर तक रिवाल्वर के मालिक और दूसरे युवकों से पूछताछ की गई। इसके बाद युवकों ने अपनी गलती स्वीकार करते हुए बताया कि उनका इरादा कोर्ट परिसर में हथियार ले जाने का नहीं था। गाड़ी को पार्क करने के लिए वह अंदर पार्किंग में चले गए। गलती स्वीकार करने और पूछताछ पूरी होने के बाद युवकों को छोड़ दिया गया।

Tags:    

Similar News