महम : पुलिस चौकी के पास युवक की पीट-पीटकर हत्या, सीसीटीवी में घटना कैद

मृतक की पहचान अमित पुत्र सुशील निवासी राजीव कालोनी भिवानी के रूप में हुई है।;

Update: 2020-09-18 08:43 GMT

महम। स्थानीय पुलिस चौकी के नजदीक सुबह चार बजे तीन युवकों ने मिलकर एक युवक की ईंटों से पीट- पीट कर हत्या (Killing) कर दी। वहीं घटना पास के घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। मृतक की पहचान अमित पुत्र सुशील निवासी राजीव कालोनी भिवानी के रुप में हुई है। मृतक की उम्र लगभग बीस साल बताई जा रही है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची।  

पुलिस ने घटना स्थल से दो बाइक बरामद हुए हैं। जिसमें आशंका जताई जा रही है कि एक बाइक मृतक की तथा दूसरी हत्यारों का हो सकती है। पुलिस को सूचना मिलने पर डीएसपी शमशेर सिंह दहिया,एफएसएल इंचार्ज सरोज दहिया व थाना प्रभारी नवीन जाखड़ ने घटना स्थल का मौका मुआयना कर आवश्यक तथ्य एकत्रित कर कार्रवाई शुरू कर दी है। वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए रोहतक पीजीआई भिजवाया गया है और घटना के बारे में परिजनों को सूचना दी गई है।

वहीं पुलिस वारदात को अंजाम देने वाले आरोपितों तक पहुंचने के लिए सीसीटीवी कैमरे की फुटेज की भी जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द की हत्यारोपितों को गिरप‍तार कर लिया जाएगा। 

Tags:    

Similar News