गन्ने के खेत में मिला युवक का शव : नाक, मुंह और कान से बह रहा था खून, परिजन बोले- की गई है हत्या

दिलबाग सिंह ( 24) छछरौली में ट्रक रिपेयर का काम करता था। बुधवार को वह छछरौली में अपनी ट्रक रिपेयर की दुकान पर गया था। जिसके बाद वापस घर नहीं लौटा;

Update: 2022-06-16 11:14 GMT

हरिभूमि न्यूज : यमुनानगर

यमुनानगर में ट्रक मिस्त्री का शव बृहस्पतिवार को गन्ने के खेत से मिला है। मृतक के मुंह, कान व नाक से खुन बहने पर उसके परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। पुलिस ने मृतक के परिजनों की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी और शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया।

जानकारी के मुताबिक गांव खानपुरी निवासी अशोक कुमार ने पुलिस को बताया कि उसका भाई दिलबाग सिंह ( 24) छछरौली में ट्रक रिपेयर का काम करता था। गत बुधवार को सुबह के वक्त वह रोज की तरह छछरौली में अपनी ट्रक रिपेयर की दुकान पर गया था। इसके बाद बीती रात दस बजे के करीब उसने फोन पर बताया था कि वह दुकान से घर के लिए निकल लिया है। मगर वह देर रात तक घर वापस नहीं लौटा। उन्होंने उससे फोन करके संपर्क करना चाहा। मगर उसने फोन नहीं उठाया। बृहस्पतिवार सुबह उन्हें सूचना मिली थी कि दिलगाब सिंह की मोटरसाइकिल ताहरपुर मोड पर खड़ी है।

सूचना मिलते ही वह मौके पर पहुंचा तो देखा की मोटरसाइकिल पर खून लगा हुआ है। मौके पर उसके भाई की चप्पल, रुमाल व मोटरसाइकिल की चाबी पड़ी हुई मिली। उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आसपास के खेतों में उसकी तलाश की तो उसका शव गन्ने के खेत में मिला। शव के मुंह, कान व नाक से खून बह रहा था और शरीर पर कई स्थानों पर चोटों के निशान थे। उसने आरोप लगाया कि किसी ने उसके भाई की हत्या करके शव खेतों में फेंक दिया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अज्ञात के खिलाफ हत्या के आरोप में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

Tags:    

Similar News