चोरी का आरोपी पलक झपकते ही थाने की खिड़की तोड़कर फरार, पुलिस कर्मियों में मची अफरातफरी
घटना तब हुई जब जांच अधिकारी उसे कमरे में छोड़कर साथ वाले कमरे में कुछ लेने गया था। आरोपी के फरार होते ही जांच अधिकारी को पसीना आ गया। उसे तलाशने के हर संभव प्रयास किए लेकिन कामयाबी नहीं मिली।;
हरिभूमि न्यूज. अंबाला
मोबाइल चोरी के आरोप में पकड़ा गया आरोपी पुलिस थाने से ही फरार हो गया। जिस कमरे में आरोपी से गहन पूछताछ चल रही थी उस कमरे की खिड़की का कांच तोड़कर वह भाग गया। घटना तब हुई जब जांच अधिकारी उसे कमरे में छोड़कर साथ वाले कमरे में कुछ लेने गया था। आरोपी के फरार होते ही जांच अधिकारी को पसीना आ गया। उसे तलाशने के हर संभव प्रयास किए लेकिन कामयाबी नहीं मिली। अब पुलिस ने आरोपी के खिलाफ फरारी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी की मानें तो आरोपी को जल्द ही काबू कर लिया जाएगा।
दरअसल पुलिस ने मोबाइल चोरी के मामले में आरोपी गुरजीत सिंह को काबू किया था। उसके खिलाफ पहले ही मोबाइल चोरी का मामला दर्ज है। गिरफ्तारी के बाद जांच अधिकारी मंगलवार को उससे गहन पूछताछ कर रहा था। कुछ काम के लिए वह आरोपी को छोड़कर पास वाले कमरे में चला गया। थोड़ी देर बाद लौटने पर उसे आरोपी के फरार होने की सूचना मिली। इसके बाद उसे तलाशने के भरसक प्रयास किए गए। मगर आरोपी का पता नहीं चल पाया। इसके बाद ही मामले की सूचना एसएचओ को दी गई।
खिड़की का कांच तोड़कर हुआ फरार
कमरे का मुख्य दरवाजा बंद होने की वजह से आरोपी गुरजीत सिंह ने खिड़की से भागने की योजना बनाई। इसके लिए उसने खिड़की पर लगे कांच के शीशे को तोड़ दिया। तब वह चुपचाप फरार हो गया। पुलिस को मौके से कांच का टूटा शीशा बरामद किया है। घटना का पता चलते ही पूरे थाने में अफरातफरी मच गई। इसके बाद खुद एसएचओ जांच के लिए मौके पर आए। तब फरार आरोपी के खिलाफ नया केस दर्ज करने की कार्रवाइ शुरू की गई।