वाहन चालकों को आरटीए टीम की लोकेशन बताता पकड़ा युवक, वाट‍्सएप ग्रुप में देते थे जानकारी

आरोपी ने बताया कि वह आरटीए टीम की गाड़ी की लोकेशन वाहन चालकों को सोशल मीडिया के जरिए शेयर करता है। वाट‍्सएप ग्रुप की सहायता से वे आरटीए टीम की लोकेशन देकर गाड़ी निकलवाते थे।;

Update: 2021-11-14 14:17 GMT

हरिभूमि न्यूज. सिरसा

ओवरलोडिड वाहन चालकों को सोशल मीडिया के सहारे आरटीए टीम की लोकेशन बताने के आरोप में आरटीए स्टाफ की टीम ने कार सवार एक व्यक्ति को काबू किया है। आरोपी की पहचान सिरसा के भारत नगर 4 निवासी मंजीत के रूप में हुई है। आरटीए की टीम बीते दिवस बाईपास रोड के निकट ओवरलोडिड वाहनों की चैकिंग कर रही थी। इस दौरान टीम सदस्यों की गाड़ी के पीछे एक व्यक्ति कार लेकर आ रहा था।

उक्त व्यक्ति अपनी गाड़ी कभी पीछे कर लेता और कभी विभाग की गाड़ी के आगे, जिस पर टीम सदस्यों को कुछ शक हुआ। शक के आधार पर गाड़ी को नेजाडेला गांव के पास रूकवाकर पूछताछ की तो आरोपी ने सारा राज उगल दिया। आरोपी ने बताया कि वह आरटीए टीम की गाड़ी की लोकेशन वाहन चालकों को सोशल मीडिया के जरिए शेयर करता है। उन्होंने बाबा मुंगीपा व जय बजरंग बली के नाम से दो व्हाट्सएप ग्रुप बना रखे हैं। आरोपी ने बताया कि इन्हीं ग्रुप की सहायता से आरटीए टीम की लोकेशन देकर गाड़ी निकलवाता हूं। पासु व रुपा संदीप नाम के व्यक्ति भी उसके साथ हैं, जो हरियाणा के गु्रपों में लोकेशन शेयर करके गाडि़यों को निकलवाने का काम करते हैं। पुलिस ने आरटीए विभाग के अधिकारियाें की शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

Tags:    

Similar News