रेवाड़ी : बाइक सहित नहर में मिला युवक का शव

अभी यह साफ नहीं हो पाया है कि उसकी हत्या हुई है या फिर यह हादसा है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है।;

Update: 2021-03-18 06:21 GMT

हरिभूमि न्यूज : रेवाड़ी

दिल्ली-जयपुर हाईवे (Delhi-jaipur Highway) स्थित कसौला चौक के पास बाबा भारती होटल के सामने नहर में गुरुवार की सुबह एक युवक का शव(Dead Body) मिला है। साथ ही नहर के भीतर उसकी बाइक भी पड़ी मिली है। हालांकि अभी यह साफ नहीं हो पाया है कि उसकी हत्या हुई है या फिर यह हादसा है। पुलिस(Police) ने शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है।

कसौला थाना पुलिस के अनुसार गुरुवार की सुबह गांव आसलवास की सीमा में पड़ने वाली हाईवे से सटी नहर में एक युवक का शव पड़ा होने की सूचना मिली थी। सूचना के बाद मौके पर जाकर देखा तो नहर में शव ही नहीं, बल्कि बाइक भी पड़ी हुई थी। मरने वाले की पहचान राजस्थान के नीमकाथाना निवासी 23 वर्षीय नरेन्द्र के रूप में हुई है। कसौला थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

Tags:    

Similar News