जींद में मारपीट से युवक की मौत : 3 फाइनेंसरों पर हत्या का मामला दर्ज, परिजनों ने शव लेने से किया मना, लगाया जाम
गत दिवस दोपहर बाद कमल फेरी लगा कर आया था। उसी दौरान बाइक पर सवार होकर फाइनेंसर अजय व उसके साथी वहां पर पहुंचे। कमल उनसे बचने के लिए दुकान में घुसने लगा तो अजय व उसके साथियों ने उसे घूसे तथा लातें मारी।;
हरिभूमि न्यूज : जींद
जींद के हकीकत नगर में फाइनेंस राशि न चुकाए जाने पर फाइनेंसरों द्वारा की गई मारपीट से हुई युवक की मौत के मामले में शहर थाना पुलिस ने तीन फाइनेंसरों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है। पुलिस ने मृतक के शव का चिकित्सक बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाकर शनिवार को परिजनों को सौंप दिया। शहर थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।
हकीकत नगर निवासी पंकज ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसका मौसेरा भाई कमल सेतिया (36) बचपन से उनके पास रह रहा था। मूलत: रतिया निवासी कमल सेतिया के माता-पिता की मौत हो चुकी है। कमल उनके पास रहकर कपड़े की फेरी लगाता था। जरूरत पडऩे पर कमल सेतिया ने रुपया चौक पर फाइनेंस का कार्य करने वाले गांव खटकड़ निवासी अजय से कुछ राशि फाइनेंस पर ली थी। जिसका भुगतान भी कमल किश्तों के माध्यम से करता आ रहा था। अजय व उसके साथी कमल पर राशि जमा करवाने के लिए दबाव डाल रहे थे। गत 17 नवंबर को अजय व उसके साथी धमकी देकर गए थे।
गत दिवस दोपहर बाद कमल फेरी लगा कर आया था। उसी दौरान बाइक पर सवार होकर फाइनेंसर अजय व उसके साथी वहां पर पहुंचे। कमल उनसे बचने के लिए दुकान में घुसने लगा तो अजय व उसके साथियों ने उसे घूसे तथा लातें मारी। जिसमें कमल बेसुध होकर गिर गया। जिस पर आरोपित बाइक पर सवार होकर फरार हो गए। सामान्य अस्पताल में लाए जाने पर चिकित्सकों ने कमल को मृत घोषित कर दिया। शहर थाना पुलिस ने पंकज की शिकायत पर गांव खटकड़ निवासी फाइनेंसर अजय को नामजद कर दो अन्य के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है। शहर थाना प्रभारी विरेंद्र ने बताया कि मृतक के मौसेरे भाई की शिकायत पर फाइनेंसर सहित तीन लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपितों की धरपकड़ के लिए पुलिस टीमें छापेमारी कर रही हैं।
परिजनों ने शव लेने से मना किया, पटियाला चौक पर लगाया जाम
घटना से गुस्साए परिजनों ने मृतक के शव को लेने से मना कर दिया और पटियाला चौक पर जाम लगा दिया जाम लगने की सूचना मिलने पर शहर थाना पुलिस मौके पर पहुंचे और परिजनों को समझाने का प्रयास किया परिजनों ने कहा कि जब तक फाइनेंस रो की गिरफ्तारी नहीं होती तब तक जाम नहीं खोला जाएगा और ना ही मृतक का शव लिया जाएगा फिलहाल मौके पर पुलिस बल तैनात है।