Rohtak : नहर में डूबा युवक, पुलिस और गोताखोरों ने रेस्क्यू अभियान चलाया
इंद्रजीत निवासी पटेल नगर ने बताया कि उसका बड़ा बेटा गुरप्रीत दोपहर को यह कह कर गया था कि वह टेबल टेनिस खेलने के लिए जा रहा है। लेकिन वह टेबल टेनिस अकेडमी में नहीं पहुंचा। उन्होंने अपने बेटे के दोस्तों से भी मामले की जानकारी ली। कुछ देर बाद इसकी स्कूटी नहर पर मिली;
हरिभूमि न्यूज : रोहतक
दिल्ली रोड पर स्थित नहर में एक युवक डूब गया। युवक के डूबने सूचना मिलने पर परिजनों में हड़कंप मच गया और वे मौके पर पहुंचे। गोताखोरों और पुलिस ने युवक की तलाश शुरू कर दी है। मगर अभी सफलता हाथ नहीं लगी है लोगों की भीड़ मौके पर मौजूद है।
मामले के अनुसार इंद्रजीत निवासी पटेल नगर ने बताया कि उसका बड़ा बेटा गुरप्रीत दोपहर को यह कह कर गया था कि वह टेबल टेनिस खेलने के लिए जा रहा है। लेकिन वह टेबल टेनिस अकेडमी में नहीं पहुंचा। उन्होंने अपने बेटे के दोस्तों से भी मामले की जानकारी ली। कुछ देर बाद इसकी स्कूटी नहर पर मिली। उन्हें आशंका है कि वह नहर में डूब गया है। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। गोताखोरों ने नहर में उसकी तलाश शुरू कर दी है।